US Drone Attack: अमेरिका के ड्रोन हमले में ISIS का आतंकी ढेर, उसामा अल-मुहाजिर होने का दावा

Published : Jul 10, 2023, 07:34 AM ISTUpdated : Jul 10, 2023, 10:02 AM IST
drone

सार

US Drone Attack:  अमेरिका के ड्रोन हमले में आईएसआईएस का प्रमुख आतंकवादी मारा गया। अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने जानकारी दी।  

वर्ल्ड न्यूज। अमेरिका ने आईएस के और आतंकवादी को ड्रोन हमले में ढेर कर दिया है। यूएस की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक पूर्वी सीरिया में अमेरिकी सेना ने ड्रोन हमले में आईएसआईएस का एक आतंकवादी मारा गिराया है। अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने रविवार 9 जुलाई को हमला किया था। अमेरिका के मुताबिक- एमक्यू-9 ड्रोन से हमला किया गया था। उस दिन रूस के जेट ने इस ड्रोन का पीछा भी किया था। अधिकृत बयान जारी कर बताया गया है कि अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने सीरिया में हमला किया जिसमें पूर्वी सीरिया में आईएसआईएस का नेता उसामा अल-मुहाजिर मारा गया।

ये भी पढ़ें. पाकिस्तान के PM ने UAE से की रिक्वेस्ट, मोदी से बात करा दें, इधर कश्मीर में LeT सरगना मक्की के 2 आतंकी ढेर

हमले में आम जनता को नुकसान नहीं
अमेरिका की सेंट्रल कमांड ने रविवार को जारी बयान में कहा कि हमले में आम जनता के मारे जाने की कोई सूचना नहीं है। सेना इस बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। अमेरिकी अधिकारी तीन से शिकायत कर रहे थे कि रूसी लड़ाकू विमान उनके ड्रोन्स को परेशान कर रहे हैं। वाशिंगटन ने सीरिया में आईएसआईएस आतंकियों के खिलाफ धरपकड़ तेज कर दी है। आईएसआईएस के कई नेताओं को गिरफ्तार भी किया गया है। 

बगदादी को भी अमेरिका ने किया था खत्म
अमेरिका ने आतंकियों के खिलाफ छेड़ी मुहिम में आईएसआईएस के पूर्व प्रमुख अबू बक्र अल बगदादी को भी मार गिराया था। आतंकी बगदादी ने खुद को मुसलमानों का खलीफा घोषित किया था. तब से इसके कई नेताओं को भी निशाना बनाया गया है जिन्होंने विदेशों में हमले की कई साजिश रची थीं।

अमेरिकी सैन्य कमांडरों के मुताबिक आईएसआईएस एक महत्वपूर्ण खतरा बना हुआ है। अमेरिका के लगातार हमलों ने इसकी कमर तोड़ दी है लेकिन यह अपना नेटवर्क फिर से स्थापित करना चाह रहा है।  

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पुतिन एयरपोर्ट पर उतरे, PM मोदी ने किया ऐसा स्वागत… रूस हुआ हैरान!
'हाथ मिलाया-गले लगे' PM Modi ने कैसे किया दोस्त पुतिन का ग्रांड वेलकम-Watch Video