US Drone Attack: अमेरिका के ड्रोन हमले में ISIS का आतंकी ढेर, उसामा अल-मुहाजिर होने का दावा

US Drone Attack:  अमेरिका के ड्रोन हमले में आईएसआईएस का प्रमुख आतंकवादी मारा गया। अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने जानकारी दी। 

 

वर्ल्ड न्यूज। अमेरिका ने आईएस के और आतंकवादी को ड्रोन हमले में ढेर कर दिया है। यूएस की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक पूर्वी सीरिया में अमेरिकी सेना ने ड्रोन हमले में आईएसआईएस का एक आतंकवादी मारा गिराया है। अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने रविवार 9 जुलाई को हमला किया था। अमेरिका के मुताबिक- एमक्यू-9 ड्रोन से हमला किया गया था। उस दिन रूस के जेट ने इस ड्रोन का पीछा भी किया था। अधिकृत बयान जारी कर बताया गया है कि अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने सीरिया में हमला किया जिसमें पूर्वी सीरिया में आईएसआईएस का नेता उसामा अल-मुहाजिर मारा गया।

ये भी पढ़ें. पाकिस्तान के PM ने UAE से की रिक्वेस्ट, मोदी से बात करा दें, इधर कश्मीर में LeT सरगना मक्की के 2 आतंकी ढेर

Latest Videos

हमले में आम जनता को नुकसान नहीं
अमेरिका की सेंट्रल कमांड ने रविवार को जारी बयान में कहा कि हमले में आम जनता के मारे जाने की कोई सूचना नहीं है। सेना इस बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। अमेरिकी अधिकारी तीन से शिकायत कर रहे थे कि रूसी लड़ाकू विमान उनके ड्रोन्स को परेशान कर रहे हैं। वाशिंगटन ने सीरिया में आईएसआईएस आतंकियों के खिलाफ धरपकड़ तेज कर दी है। आईएसआईएस के कई नेताओं को गिरफ्तार भी किया गया है। 

बगदादी को भी अमेरिका ने किया था खत्म
अमेरिका ने आतंकियों के खिलाफ छेड़ी मुहिम में आईएसआईएस के पूर्व प्रमुख अबू बक्र अल बगदादी को भी मार गिराया था। आतंकी बगदादी ने खुद को मुसलमानों का खलीफा घोषित किया था. तब से इसके कई नेताओं को भी निशाना बनाया गया है जिन्होंने विदेशों में हमले की कई साजिश रची थीं।

अमेरिकी सैन्य कमांडरों के मुताबिक आईएसआईएस एक महत्वपूर्ण खतरा बना हुआ है। अमेरिका के लगातार हमलों ने इसकी कमर तोड़ दी है लेकिन यह अपना नेटवर्क फिर से स्थापित करना चाह रहा है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar