Earthquake Tremors : चिली और अफगानिस्तान में भूकंप के झटके, जानमाल का नुकसान नहीं

चिली और अफगानिस्तान में सोमवार भोर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि की तीव्रता कम होने से दोनों देशों में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

Yatish Srivastava | Published : Jul 10, 2023 1:15 AM IST

वर्ल्ड न्यूज। दो देशों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। पहले चिली में भूकंप ने लोगों को डराया और इसके बाद अफगानिस्तान में  झटके लोग सहम गए। हालांकि तीव्रता अधिक नहीं होने से दोनों देशों में कोई जनहानि की खबर नहीं आई है।

चिली में तीव्रता 705 और अफगानिस्तान में 404 रही
चिली में रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गई। इसे मध्य तीव्रता का झटका माना जा रहा है। इस भूकंप में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। वहीं चिली में भूकंप के करीब 12 घंटे बाद ही अफगानिस्तान के फैजाबाद में भी सोमवार भोर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी से मिली जानाकारी के मुताबिक यह भूकंप 12.10 बजे फैजाबाद से 93 किमी दक्षिण पूर्व दिशा में आया था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई जो कि हल्की ही मानी जाती है। अफगानिस्तान में भी भूकंप से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। 

ये भी पढ़ें. Myanmar Earthquake: 6 घंटे में बैक-टू-बैक 4 बार हिली धरती, म्यांमार में दहशत का साया

चिली में 112 किमी गहराई में भूकंप
जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जेएफजेड) के साइंटिस्ट ने बताया कि 9 जुलाई की रात को चिली-अर्जेंटीना क्षेत्र में 5.5 तीव्रता से भूकंप आया था। जेएफजेड के मुताबिक भूकंप 112 किलोमीटर की गहराई पर था. चिली के प्रशासन की ओर से किसी के चोटिल होने या किसी तरह का कोई नुकसान होने की जानकारी नहीं दी है।

ये भी पढ़ें. Earthquake: दिल्ली-एनसीआर से लेकर जम्मू कश्मीर तक महसूस किए गए भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग, देखें Video

अफगानिस्तान में 180 किमी गहराई में भूकंप
चिली के साथ ही भूकंप के झटके अफगानिस्तान में भी महसूस किए गए थे। करीब 12 घंटे के अंतर पर अफगानिस्तान में भी भूकंप के हल्के झटकों से लोगों की नींद टूट गई थी और जिन्होंने इस झटके को महसूस किया वे घरों से बाहर भी निकल आए थे। करीब 180 किमी गहराई पर भूकंप का असर हुआ था। ऐसे में अभी तक किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है। 

Share this article
click me!