सार
म्यांमार में 6 घंटे में बैक-टू-बैक 4 बार भूकंप के झटके (Myanmar Earthquake) महसूस किए गए, जिसकी वजह से वहां लोगों में दहशत व्याप्त हो गई है।
Myanmar Earthquake. म्यांमार के यंगून से करीब 175 किलोमीटर साउथ-साउथईस्ट में सुबह 5.43 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। म्यांमार में 6 घंटे के भीतर चौथी बार भूकंप के झटकों ने लोगों को डरा दिया है और लोग दहशत में आ गए हैं। यह भूकंप 21 जून की आधी रात से लेकर 22 जून की सुबह के बीच आया। करीब 4.5 तीव्रता वाले भूकंप की वजह से लोग डर गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार म्यांमार के यंगून में 4.5 तीव्रता वाला भूकंप आया।
म्यांमार में 6 घंटे में 4 बार आया भूकंप
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार म्यांमार के यंगून में पहला झटका 2.52 बजे करीब 4.2 तीव्रता वाला महसूस किया गया, जिसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। इससे पहले 23.56 पर भी भूकंप का झटका महसूस किया गया। यह करीब 25 किलोमीटर गहरा था। यह भूकंप यहां के यंगून में आया। इसके बाद सुबह भी दो बार भूकंप की वजह से धरती हिली, जिसने लोगों को डरा दिया। म्यांमार में कुछ पहले भी भूकंप आया था। बार-बार आ रहे भूकंप की वजह से स्थानीय सरकार ने लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है।
किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ
म्यांमार में आए भूकंप की वजह से अभी तक किसी तरह के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। इससे पहले म्यांमार में सोमवार सुबह भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। तब नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया था कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई। उस दौरान भी किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ था लेकिन बार-बार आने वाले भूकंप ने आम लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें
PM Modi's US Visit की 10 बड़ी बातें: भारत-अमेरिका दोस्ती का नया दौर, चीन को सिग्नल- दुनिया को संदेश