Earthquake: दिल्ली-एनसीआर से लेकर जम्मू कश्मीर तक महसूस किए गए भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग, देखें Video
दिल्ली एनसीआर से लेकर जम्मू कश्मीर तक सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि तीव्रता कम होने के चलते अभी तक फिलहाल जनहानि की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन लोगों के जहन में डर जरूर देखा गया।
दिल्ली: उत्तर भारत समेत कई जगहों पर मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली, श्रीनगर और पंजाब समेत कई जगहों पर इन झटकों को महसूस किया गया। बताया जा रहा है कि भूकंप के झटकों की तीव्रता काफी कम थी। हालांकि जैसे ही लोगों को झटके महसूस हुए तो वह अपने घरों से बाहर की ओर निकले। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र जम्मू कश्मीर के डोडा में था। वहीं रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.4 थी।