'मांस का स्वाद अजीब था, पता चला वो बच्चे का है', महिला ने बताई ISIS की क्रूरता

आईएसआईएस आतंकवादी यजीदी महिलाओं के साथ किस तरह की क्रूरता करते थे, इसका खुलासा एक पीड़िता ने किया है। इज़राइल की सेना ने गाजा में एक महिला को बचाया था।

टेल अवीव: दुनिया के सबसे क्रूर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) के आतंकवादी, यजीदी महिलाओं को, जिन्हें उन्होंने अगवा कर यौन गुलाम बना रखा था, बच्चों का मांस खिलाते थे। यह भयानक सच्चाई सामने आई है। इज़राइल की सेना ने हाल ही में गाजा पट्टी में ISIS के कब्जे से एक यजीदी महिला, फौजिया अमीन सिदो, को बचाया था, जिसने यह जानकारी दी।

यजीदी इराक में एक अल्पसंख्यक समुदाय है, जहाँ से 2014 में ISIS आतंकवादियों ने सैकड़ों महिलाओं का अपहरण कर उन्हें यौन गुलाम बना लिया था। इनमें से एक महिला को हाल ही में इज़राइल की सेना ने गाजा में बचाकर इराक भेज दिया।

Latest Videos

फौजिया सिदो की कहानी:

‘जब मैं 9 साल की थी, तब ISIS आतंकवादियों ने मुझे अगवा कर लिया। मेरे साथ सैकड़ों यजीदी लोग थे। हमें एक अनजान जगह ले जाया गया और 3 दिन तक भूखा रखा गया। फिर हमें खाने के लिए चावल और मांस दिया गया। मांस का स्वाद अजीब था। खाने के बाद हमें पता चला कि यह मारे गए यजीदी बच्चों का मांस था। मांस के लिए मारे गए बच्चों की तस्वीरें भी हमें दिखाई गईं और कहा गया कि ‘यही बच्चों का मांस तुमने अभी खाया है’।

‘एक तस्वीर में हमारे साथ मांस खाने वाली एक महिला का बच्चा भी था! मांस खाने के बाद कई लोगों को पेट दर्द हुआ। एक महिला तो बच्चों का मांस खाने के सदमे से ही दिल का दौरा पड़ने से मर गई’, सिदो ने बताया।

‘फिर मुझे और लगभग 200 यजीदी महिलाओं और बच्चों को 9 महीने तक एक तहखाने में बंद रखा गया। बाद में हमें अलग-अलग जिहादी लड़ाकों को बेच दिया गया। मुझे अबू अमर अल मक्दिसी नाम के एक व्यक्ति को बेच दिया गया। उससे मेरे दो बच्चे हुए’। सिदो के बच्चे अभी भी गाजा में अपने पिता के साथ हैं। सिदो इराक लौट आई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Saharanpur में क्यों सड़क पर उतरे मुस्लिम युवा? पुलिस ने दौड़ा-दौड़कर भांजी लाठी
Loksabha में Rahul Gandhi और Rajyasabha में Mallikarjun Kharge ने उठाया एक ही मुद्दा
राज्यसभा में JP Nadda ने की गजब डिमांड, ठहाके लगाने लगा पूरा विपक्ष
प्रोटेस्ट के दौरान भरभराकर गिरा मंच, हाथ-पैर तुड़वा बैठे दर्जनों कांग्रेसी नेता-कहां हो गया यह कांड
'चुनाव आयोग के आर्शीवाद से बनी सरकार' Aditya Thackeray ने की डिमांड