मालदीव्स में 'योग दिवस' पर इस्लामिक कट्टपंथियों का उपद्रव, 'अल्लाहू अकबर' बोलते हुए स्टेडियम में घुसे

21 जून को 8वें इंटरनेशनल योग दिवस(international yoga day 2022) पर दुनियाभर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। लेकिन साउथ एशिया के देश मालदीव्स(Maldives) में इस्लामिक कट्टरपंथियों ने उपद्रव कर दिया। हालात ये हुए कि पुलिस को आंसू गैस के गोले(tear gas) छोड़ने पड़े। लाठियां भाजनी पड़ीं। इस हंगामे के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं।

Amitabh Budholiya | Published : Jun 21, 2022 6:53 AM IST / Updated: Jun 21 2022, 08:11 PM IST

वर्ल्ड न्यूज. साउथ एशिया के देश मालदीव्स(Maldives) में योग दिवस पर उपद्रव का मामला सामने आया है। 21 जून को 8वें इंटरनेशनल योग दिवस(international yoga day 2022) पर दुनियाभर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। लेकिन साउथ एशिया के देश मालदीव्स(Maldives) में इस्लामिक कट्टरपंथियों ने उपद्रव कर दिया। हालात ये हुए कि पुलिस को आंसू गैस के गोले(tear gas) छोड़ने पड़े। लाठियां भाजनी पड़ीं। इस हंगामे के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

अल्लाहू अकबर के नारे लगाते हुए स्टेडियम में घुसे उपद्रवी
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मालदीव्स की राजधानी माले(Male) स्थित गलोल्हू नेशनल फुटबॉल स्टेडियम(GalolhuFootball Stadium) में योग सत्र का आयोजन किया गया था। इसे इंडियन कल्चर सेंटर द्वारा मिनिस्ट्री ऑफ यूथ एंड स्पोर्ट्स कम्युनिटी एम्पावरमेंट के सहयोग से आयोजित किया गया था। मंगलवार सुबह करीब 6.30 बजे जैसे ही कार्यक्रम शुरू हुआ, उपद्रवियों ने वहां धावा बोल दिया। उपद्रवियों को देखकर वहां योग करने पहुंचे लोग डरकर भागने लगे। इस्लामिक कट्टरपंथी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर यहां की सरकार द्वारा इस कार्यक्रम की मेजबानी करने से आक्रोशित थे। उन्होंने पहले भी धमकी दी थी। पहले इस आयोजन के लिए रासफन्नू कृत्रिक समुद्र तट(Rasfannu artificial beach) की जगह मांगी गई थी, हालांकि माले नगर परिषद ने आयोजन स्थल बदलकर स्टेडियम कर दिया था। उपद्रवी हाथ में झंडे लेकर 'अल्लाहू अकबर' के नारे लगाते हुए स्टेडियम में घुसे और योग कर रहे लोगों को धमकाने लगे। इससे वहां भगदड़ मच गई। बाद में उपद्रवियों पर पुलिस ने बल प्रयोग भी किया।

मंत्री भी मौजूद थे तब
बताया जाता है कि जब यह कार्यक्रम चल रहा था, तब वहां युवा मंत्री अहमद महलूफ अपनी स्पीच दे रहे थे। भारतीय उच्चायुक्त के अलावा युवा मामलों के मंत्रालय और भारतीय उच्चायोग के कई अधिकारी भी मौजूद थे। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र (UN) ने 2014 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मान्यता दी और घोषणा की कि हर साल 21 जून को मनाया जाएगा।
दिलचस्प बात यह है कि मालदीव उन 177 देशों में शामिल था, जिन्होंने इस दिन को मनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को सह-प्रायोजित(co-sponsoring) करने के पक्ष में मतदान किया था।

ic.twitter.com/FLmVbzpXWw

pic.twitter.com/14N94FtV4H

यह भी पढ़ें
YOGA से युद्ध में भी लोगों का भला होगा, वो कैसे, जानिए यूक्रेनी आर्ट टीचर का आइडिया, जो लाएगा लाइफ में चेंज
International yoga day: मैसूर में PM मोदी ने दिया दुनिया को संदेश- योग पार्ट आफ लाइफ नहीं, WAY ऑफ लाइफ बन रहा

 

Read more Articles on
Share this article
click me!