इस्कॉन पर बैन के लिए कट्टरपंथियों का अल्टीमेटम, कहा-अब ढूंढ़ कर कत्ल करेंगे

बांग्लादेश में इस्लामिक समूहों ने इस्कॉन पर बैन लगाने की मांग की है। अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले बढ़ रहे हैं और कट्टरपंथी चेतावनी दे रहे हैं कि मांगें पूरी न होने पर वे खुद कार्रवाई करेंगे।

Bangladesh extremist demand ban of ISKCON: बांग्लादेश में नई अंतरिम सरकार भी सांप्रदायिक हालात को संभालने में नाकाम साबित हो रही है। इस्लामिक कट्टरवादी ग्रुप तेजी से पांव पसार रहे और अल्पसंख्यक हिंदुओं पर कहर बरपा रहे हैं। बढ़ते सांप्रदायिक तनाव के बीच अब इस्लामिक समूहों ने अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस को इस्कॉन पर बैन लगाने की चेतावनी दी है। कट्टरपंथी समूहों ने कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं पूरी की गई तो वह इस प्रकरण को अपने हाथों में लेंगे। वह इस्कॉन के भक्तों को किडनैप कर उनकी बेरहमी से हत्या करेंगे।

इस्कॉन भक्तों को पकड़ो और कत्ल करो

इस्लामी संगठन हिफाजत-ए-इस्लाम ने शुक्रवार को एक रैली का आयोजन किया। रैली में संगठन ने हिंसक नारेबाजी करते हुए बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को चेतावनी दी। रैली में नारे लगाए गए कि एक इस्कॉन को पकड़ो, फिर कत्ल करो।

Latest Videos

रैली में कहा गया कि हम मांग करते हैं कि सरकार इस्कॉन पर प्रतिबंध लगाए। अगर इस्कॉन पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया तो हम इस्कॉन भक्तों के नरसंहार का चक्र शुरू कर देंगे। हम इस्कॉन के सदस्यों को पकड़कर उन्हें बेरहमी से मारने का अपना यज्ञ शुरू करेंगे ताकि बांग्लादेश की पवित्र भूमि हिंदुओं से छीनी जा सके।

 

 

वायरल हो रहा वीडियो

इस्कॉन हिंदुओं के खिलाफ भड़काऊ बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस्कॉन हिंदुओं को मारने के लिए आह्वान करने वाले वीडियो को लेकर लोग कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर काफी चिंता जताई जा रही है।

 

एक यूजर ने लिखा:इस्कॉन एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है और हिंदुओं को वहां पूजा करने का अधिकार है, या वे हिंदुओं के मूल अधिकार को खत्म करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें:

चैंपियन्स ट्रॉफी पाकिस्तान पहुंची, आईसीसी ने PoK टूर कराने पर लगाया रोक

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde