इस्कॉन पर बैन के लिए कट्टरपंथियों का अल्टीमेटम, कहा-अब ढूंढ़ कर कत्ल करेंगे

Published : Nov 15, 2024, 05:38 PM ISTUpdated : Nov 15, 2024, 06:09 PM IST
ISKCON

सार

बांग्लादेश में इस्लामिक समूहों ने इस्कॉन पर बैन लगाने की मांग की है। अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले बढ़ रहे हैं और कट्टरपंथी चेतावनी दे रहे हैं कि मांगें पूरी न होने पर वे खुद कार्रवाई करेंगे।

Bangladesh extremist demand ban of ISKCON: बांग्लादेश में नई अंतरिम सरकार भी सांप्रदायिक हालात को संभालने में नाकाम साबित हो रही है। इस्लामिक कट्टरवादी ग्रुप तेजी से पांव पसार रहे और अल्पसंख्यक हिंदुओं पर कहर बरपा रहे हैं। बढ़ते सांप्रदायिक तनाव के बीच अब इस्लामिक समूहों ने अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस को इस्कॉन पर बैन लगाने की चेतावनी दी है। कट्टरपंथी समूहों ने कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं पूरी की गई तो वह इस प्रकरण को अपने हाथों में लेंगे। वह इस्कॉन के भक्तों को किडनैप कर उनकी बेरहमी से हत्या करेंगे।

इस्कॉन भक्तों को पकड़ो और कत्ल करो

इस्लामी संगठन हिफाजत-ए-इस्लाम ने शुक्रवार को एक रैली का आयोजन किया। रैली में संगठन ने हिंसक नारेबाजी करते हुए बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को चेतावनी दी। रैली में नारे लगाए गए कि एक इस्कॉन को पकड़ो, फिर कत्ल करो।

रैली में कहा गया कि हम मांग करते हैं कि सरकार इस्कॉन पर प्रतिबंध लगाए। अगर इस्कॉन पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया तो हम इस्कॉन भक्तों के नरसंहार का चक्र शुरू कर देंगे। हम इस्कॉन के सदस्यों को पकड़कर उन्हें बेरहमी से मारने का अपना यज्ञ शुरू करेंगे ताकि बांग्लादेश की पवित्र भूमि हिंदुओं से छीनी जा सके।

 

 

वायरल हो रहा वीडियो

इस्कॉन हिंदुओं के खिलाफ भड़काऊ बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस्कॉन हिंदुओं को मारने के लिए आह्वान करने वाले वीडियो को लेकर लोग कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर काफी चिंता जताई जा रही है।

 

एक यूजर ने लिखा:इस्कॉन एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है और हिंदुओं को वहां पूजा करने का अधिकार है, या वे हिंदुओं के मूल अधिकार को खत्म करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें:

चैंपियन्स ट्रॉफी पाकिस्तान पहुंची, आईसीसी ने PoK टूर कराने पर लगाया रोक

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

फील्ड मार्शल असीम मुनीर पर इमरान के आरोपों का आर्मी ने दिया जवाब, बताया 'मेंटली इल'
मुनीर को गिरफ्तार करें और भारत से माफी मांगे ट्रंप-पूर्व पेंटागन अफसर की चौंकाने वाली डिमांड क्यों?