सार
Champions Trophy 2025: चैंपियन्स ट्रॉफी, पाकिस्तान पहुंच चुकी है। शेड्यूल जारी होने के पहले ट्रॉफी को मेजबान देश पाकिस्तान में टूर कराया जाना है। हालांकि, भारत की आपत्ति के बाद चैंपियन्स ट्रॉफी पीओके नहीं भेजा जाएगा। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में ट्रॉफी को टूर कराने पर आईसीसी ने रोक लगा दी है। अगले साल 2025 में 19 फरवरी से 9 मार्च तक आईसीसी चैंपियनशिप ट्रॉफी के मैच खेले जाने हैं। भारत ने पहले ही पाकिस्तान की यात्रा करने से मना कर दिया है। माना जा रहा है कि भारत के मैच दुबई में खेले जाएंगे।
16 से 24 नवम्बर तक पूरे पाकिस्तान में ट्रॉफी का कराएंगे टूर
चैंपियन्स ट्रॉफी टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। ट्रॉफी पाकिस्तान के इस्लामाबाद में पहुंच चुकी है। पाकिस्तान सरकार ने प्लान तैयार किया है कि चैंपियन्स ट्रॉफी को 16 नवम्बर से 24 नवम्बर के बीच पूरे पाकिस्तान में घुमाया जाएगा। इसे के2 पर्वत चोटी पर भी ले जाया जाएगा। पाकिस्तानी हुकूमत ने पीओके के तीन शहरों स्कार्दु, मुर्री, मुजफ्फराबाद में ले जाने का फैसला लिया था। लेकिन भारत की आपत्ति के बाद आईसीसी ने पीओके में किसी भी सूरत पर ट्रॉफी ले जाने से मना कर दिया है।
अगले साल फरवरी-मार्च में चैंपियन्स ट्रॉफी
साल 2025 में चैंपियन्स ट्रॉफी होने वाली है। 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में रैंकिंग में टॉप 8 टीमें खेलेंगी। यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में होगा। पिछले साल पाकिस्तान में हुए एशिया कप में भी भारत ने खेलने से इनकार कर दिया था जिसके बाद भारत के मैच श्रीलंका में हुए थे।
दुबई में हो सकते हैं भारत के सारे मैच
क्रिकेट के जानकारों की मानें तो भारत के सारे मैच दुबई में आयोजित हो सकते हैं। टूर्नामेंट के 100 दिन पहले शेड्यूल जारी होते हैं। चैंपियन्स ट्रॉफी का आयोजन आईसीसी करता है लेकिन इस बार मेजबान देश पाकिस्तान है। चूंकि, भारत ने आईसीसी को सूचित कर दिया है। इसलिए माना जा रहा है कि शेड्यूल जारी करते समय कोई फैसला हो जाए और भारत के मैच दुबई में आयोजित हों। पिछले साल, एशिया कप, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान ने की थी, को 'हाइब्रिड मॉडल' में आयोजित करना पड़ा था क्योंकि भारत ने देश का दौरा करने से इनकार कर दिया था।
यह भी पढ़ें:
रिंकू सिंह का नया आलीशान घर, क्रिकेटर ने दिखाया अंदर का झक्कास लुक