पाक ISPR के डीजी का दावा, पाकिस्तान में हुई टारगेट किलिंग में भारत का हाथ, Watch Video

पाकिस्तान में आईएसपीआर के महानिदेशक ने भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। डीजी का दावा है कि पाकिस्तान में हुई टारगेट किलिंग भारत का हाथ है। 

Yatish Srivastava | Published : May 8, 2024 2:36 AM IST / Updated: May 08 2024, 08:42 AM IST

वर्ल्ड न्यूज। पाकिस्तान ने भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक (DG) मेजर जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान के पास हाल ही में हुई टारगेट किलिंग मामले में भारत का हाथ है। पाकिस्तान के पास इसके पुख्ता सबूत हैं। पाकिस्तान की ओर से लगाए गए आरोपों पर फिलहाल अभी तक भारत की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। 

भारत की ओर से हत्याओं का ये सिलसिला अब कई देशों में फैल चुका है। कनाडा में में सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से लेकर, पाकिस्तान में हुईं कई हत्याओं में भारत सीधे तौर पर शामिल रहा है। मेजर जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने रावलपिंडी में जनरल मुख्यालय में एक इंटरव्यू के दौरान ये बातें कहीं। 

Latest Videos

पढ़ें राहुल गांधी की तारीफ से लेकर किसान आंदोलन समेत कोरोना मामलों पर बयान दे चुके है फवाद चौधरी, जानें कैसी है पाक नेता की हरकत

पाक का दावा, भारत ने किया नियमों का उल्लंघन
अहमद शरीफ चौधरी का यह भी दावा है कि पाकिस्तना से अधिक बार एलओसी पर भारत ने नियमों का उल्लंघन किया है। यह भी दावा किया कि एलओसी पर कई बार आक्रामक रुख अपनाने और चुनाव के दौरान पाकिस्तान विरोधी स्टेटमेंट देकर कई इंटरनल मुद्दों से पब्लिक का ध्यान हटाने की तकनीक से हम अच्छी तरह से वाकिफ हैं। इन सब चीजों के लिए हम तैयार भी रहते हैं। अब तक 2024 में ही देखें तो एलओसी पर भारत  की ओर से कम से कम 120 सट्टेबाजी, 15 हवाई एरिया और 59 तकनीकी क्षेत्र में नियमों का उल्लंघन किया गया है।

कश्मीरियों की आवाज को दबाने की प्लानिंग
मेजर जनरल चौधरी ने यह भी कहा कि भारत में इन दिनों लोकसभा चुनाव हो रहा है। ऐसे में जम्मू-कश्मीर में लोगों की राय को दबाने के लिए भारत की ओर से की जाने वाली इस प्रकार की प्लानिंग बिल्कुल स्पष्ट है। पांच सीटों पर पांच अलग-अलग दिन चुनाव रखने का एक ही मकसद है कि कश्मीरियों की आवाज को दबा दिया जाए और चुनाव के परिणाम में हेराफेरी की जा सके। 

वीडियो

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'नकली संविधान और कोरे कागज' क्यों राहुल गांधी की रैली में बंटी लाल किताब पर मचा घमासान
अमेरिका की सेकंड लेडी बनने जा रहीं Usha Chilukuri Vance, क्या है भारत से खास रिश्ता
सिर्फ 20 मिनट में हुआ खेल और करोड़ों के फोन हो गए गायब, जयपुर के इस CCTV ने उड़ा दिए लोगों के होश
US Election Results: Donald Trump की जीत के बाद टेंशन में कनाडा? क्यों खौफ में हैं जस्टिन ट्रूडो
US Election Results 2024: PM Modi ने किया Donald Trump को फोन, दोनों नेताओं के बीच क्या हुई बात ?