
वर्ल्ड न्यूज। पाकिस्तान ने भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक (DG) मेजर जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान के पास हाल ही में हुई टारगेट किलिंग मामले में भारत का हाथ है। पाकिस्तान के पास इसके पुख्ता सबूत हैं। पाकिस्तान की ओर से लगाए गए आरोपों पर फिलहाल अभी तक भारत की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
भारत की ओर से हत्याओं का ये सिलसिला अब कई देशों में फैल चुका है। कनाडा में में सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से लेकर, पाकिस्तान में हुईं कई हत्याओं में भारत सीधे तौर पर शामिल रहा है। मेजर जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने रावलपिंडी में जनरल मुख्यालय में एक इंटरव्यू के दौरान ये बातें कहीं।
पाक का दावा, भारत ने किया नियमों का उल्लंघन
अहमद शरीफ चौधरी का यह भी दावा है कि पाकिस्तना से अधिक बार एलओसी पर भारत ने नियमों का उल्लंघन किया है। यह भी दावा किया कि एलओसी पर कई बार आक्रामक रुख अपनाने और चुनाव के दौरान पाकिस्तान विरोधी स्टेटमेंट देकर कई इंटरनल मुद्दों से पब्लिक का ध्यान हटाने की तकनीक से हम अच्छी तरह से वाकिफ हैं। इन सब चीजों के लिए हम तैयार भी रहते हैं। अब तक 2024 में ही देखें तो एलओसी पर भारत की ओर से कम से कम 120 सट्टेबाजी, 15 हवाई एरिया और 59 तकनीकी क्षेत्र में नियमों का उल्लंघन किया गया है।
कश्मीरियों की आवाज को दबाने की प्लानिंग
मेजर जनरल चौधरी ने यह भी कहा कि भारत में इन दिनों लोकसभा चुनाव हो रहा है। ऐसे में जम्मू-कश्मीर में लोगों की राय को दबाने के लिए भारत की ओर से की जाने वाली इस प्रकार की प्लानिंग बिल्कुल स्पष्ट है। पांच सीटों पर पांच अलग-अलग दिन चुनाव रखने का एक ही मकसद है कि कश्मीरियों की आवाज को दबा दिया जाए और चुनाव के परिणाम में हेराफेरी की जा सके।
वीडियो
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।