ईरानी हमले को नाकाम करने के लिए किन हथियारों का इस्तेमाल करेगा इजरायल?

ईरान अगर मिसाइल और ड्रोन से हमला करता है तो इजरायल के पास उसे रोकने के लिए बेहतर एयर डिफेंस सिस्टम है। वह आयरन डोम से लेकर एरो-3 जैसे अत्याधुनिक वेपन सिस्टम से लैस है।

 

Vivek Kumar | Published : Aug 13, 2024 11:06 AM IST / Updated: Aug 13 2024, 04:47 PM IST

वर्ल्ड डेस्क। हमास नेता इस्माइल हानिया (Ismail Haniyeh) की तेहरान में हत्या के बाद ईरान ने इजरायल को बदला लेने की धमकी दी है। माना जा रहा है कि ईरान इजरायल पर मिसाइलों और ड्रोन से बड़ा हमला करेगा। वह इसके लिए सही समय की तलाश में है।

दूसरी ओर इजरायल ने भी ईरानी हमले से बचाव और पलटवार करने की तैयारी कर रखी है। इजरायल मध्यपूर्व में सबसे अधिक हवाई सुरक्षा वाला देश है। ईरान के लिए इसपर मिसाइल और ड्रोन से हमला करना और अधिक कठिन है। इसकी मुख्य वजह दूरी है। ईरान से इजरायल की हवाई दूरी 1700 किलोमीटर से अधिक है। ईरान अगर कोई मिसाइल या ड्रोन इजरायल की ओर लॉन्च करता है तो उसे रास्ते में ही मार गिराने के लिए काफी समय मिलता है। इजरायल के पास हवाई हमला रोकने के लिए कई लेयर की सुरक्षा है। इसके पास दुनिया के सबसे बेहतर में से एक एयर डिफेंस सिस्टम है।

Latest Videos

आयरन डोम एयर डिफेंस सिस्टम

इजराइल के पास अत्याधुनिक आयरन डोम एयर डिफेंस सिस्टम है। यह छोटे रॉकेट तक को रोक सकता है। यह 6 इंच चौड़े और 10 फीट लंबे रॉकेट को भी हवा में नष्ट कर सकता है। इतना बेहतर होने के बाद भी आयरन डोम को मात दिया जा सकता है। हमास ने यह कर दिखाया था। 7 अक्टूबर 2023 के हमले में हमास ने बेहद कम समय में इजरायल पर करीब 1500 रॉकेट दागे थे। आयरन डोम ने करीब 90 फीसदी को हवा में रोका, लेकिन 10 फीसदी जमीन पर गिरे।

हमास ने ये रॉकेट इजरायल की सीमा से दागे थे। कम दूरी तक मार करने वाले इन रॉकेट को बड़ी संख्या में बेहद कम समय अंतराल पर लॉन्च किया गया। ईरान के पास ऐसी सुविधा नहीं है। उसकी सीमा इजरायल से नहीं लगती। ईरान अगर कोई मिसाइल लॉन्च करता है तो उसे रास्ते में ही अमेरिका और उसके सहयोगी देशों द्वारा रोका जा सकता है। इसके साथ ही इजरायल भी ऐसा करने में पूरी तरह सक्षम है।

पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम

लंबी दूरी से लॉन्च किए जाने वाले मिसाइलों से बचाव के लिए ईरान के पास पैट्रियट और एरो 3 जैसे एयर डिफेंस सिस्टम हैं। इनसे बैलिस्टिक मिसाइलों को रोका जा सकता है। पैट्रियट अमेरिकी एयर डिफेंस सिस्टम है। इससे 70 किलोमीटर की दूरी तक हमला करने आ रहे बैलिस्टिक मिसाइल को हवा में नष्ट किया जा सकता है। इससे क्रूज मिसाइल और विमानों को भी तबाह किया जा सकता है।

एरो 3 एयर डिफेंस सिस्टम

एरो 3 इजरायल के मल्टी लेयर एयर डिफेंस सिस्टम में सबसे पहले आता है। यह सबसे अधिक दूरी तक मार कर सकता है। इसे हमला करने आ रहे परमाणु और अन्य गैर-पारंपरिक वारहेड से लैस बैलिस्टिक मिसाइलों को रोकने के लिए डिजाइन किया गया है। यह मिसाइल को पृथ्वी के वायुमंडल के बाहर तबाह करता है। न्यूक्लियर वारहेड वाले मिसाइल को वायुमंडल से बाहर खत्म करना अच्छा होता है। इससे धरती पर रेडियोएक्टिव कचरा फैलने का डर नहीं रहता।

यह भी पढ़ें- एक ही वार में जहाज को तबाह कर देगा चीन का टॉरपीडो, इसके आगे सभी एयरक्राफ्ट फेल

F-15 जैसे लड़ाकू विमान

ईरान के पास एक बार में बड़ी संख्या में ड्रोन से हमला करने की क्षमता है। हालांकि उसके ड्रोन धीमी रफ्तार वाले हैं। इन्हें इजरायल अपने F-15 और दूसरे लड़ाकू विमानों से बीच में ही तबाह कर सकता है।

यह भी पढ़ें- भारत और मालदीव के बीच संबंधों में सुधार, 28 नए प्रोजेक्ट्स के लिए हुआ समझौता

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल