
वर्ल्ड डेस्क। इजराइल और हमास ने युद्ध विराम समझौते पर सहमति जताई है। इसके लागू होने से गाजा में 15 महीने से चल रही लड़ाई रुक जाएगी। हमास द्वारा बंधकों की रिहाई की जाएगी। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बुधवार को यह रिपोर्ट दी।
इजराइल और हमास के बीच युद्ध विराम के लिए मिस्र और कतर द्वारा महीनों से बातचीत की जा रही थी। इस पहल को अमेरिका का समर्थन था। 20 जनवरी को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शपथ ग्रहण करने वाले हैं। इससे कुछ दिन पहले इजराइल और हमास के बीच हुए युद्ध विराम को मध्य पूर्व में शांति की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
समझौते के अनुसार प्रारंभिक युद्धविराम छह सप्ताह का होगा। इस दौरान गाजा से इजरायली सेनाओं की चरणबद्ध वापसी होगी। हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को मुक्त किया जाएगा। इसी तरह इजरायल भी फिलिस्तीनी बंदियों को छोड़ेगा।
बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर अब तक का सबसे भीषण हमला किया था। हमास के हजारों लड़ाकों ने हवा, पानी और जमीन के साथ इजरायल पर हमला किया था। एक साथ हजारों रॉकेट दागे गए थे। इस हमले में इजरायल में 1200 लोगों की मौत हुई थी। हमास ने 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था। जवाब में इजरायल ने गाजा पर अटैक कर दिया था।
गाजा पर इजरायली हमले से शुरू हुआ संघर्ष एक साल से अधिक समय में लेबनान पर हमला करने और ईरान के साथ टकराव तक पहुंच गया। इजरायल ने हवाई हमले कर लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों को तबाह कर दिया। उसके शीर्ष नेतृत्व को खत्म कर दिया। ईरान द्वारा इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन से अटैक किया गया। जवाब में इजरायल ने हवाई हमला किया।
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गाजा में इजरायल के हमले में 46,000 से अधिक लोग मारे गए हैं। पूरा क्षेत्र तबाह हो गया है। लाखों लोगों को घर छोड़कर भागना पड़ा है।
यह भी पढ़ें- संघर्ष विराम समझौते के पहले चरण में 33 बंधकों को रिहा कर सकता है हमास
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।