हमास के इन 3 टॉप मोस्ट लीडर्स को किया जिंदा दफन, इजरायल का एक और एक्शन

इज़रायल ने गाजा में हमास के तीन वरिष्ठ नेताओं - रावी मुश्ताहा, समेह अल-सिराज और समेह औदेह को मार गिराने का दावा किया है। इज़रायली सेना के अनुसार, उत्तरी गाजा में एक भूमिगत परिसर पर किए गए हमले में ये नेता मारे गए। 

rohan salodkar | Published : Oct 3, 2024 10:46 AM IST / Updated: Oct 03 2024, 04:46 PM IST

टेल अवीव: इज़रायल ने गाजा सरकार के प्रमुख रावी मुश्ताहा सहित तीन वरिष्ठ हमास नेताओं को मार गिराने का दावा किया है। इज़रायली रक्षा बल ने बताया कि उत्तरी गाजा में एक भूमिगत परिसर पर किए गए हमले में रावी मुश्ताहा, समेह अल-सिराज और समेह औदेह मारे गए। हालाँकि, हमास की ओर से इस बारे में कोई बयान नहीं आया है।

समेह अल-सिराज हमास के राजनीतिक ब्यूरो में सुरक्षा विभाग का कामकाज देखते थे। समेह औदेह हमास के जनरल सुरक्षा तंत्र के कमांडर थे। इज़रायली वायु सेना ने बताया कि लगभग तीन महीने पहले, ये लोग उत्तरी गाजा में एक किलेबंद भूमिगत परिसर में छिपे हुए थे, तभी लड़ाकू विमानों ने हमला कर दिया। इज़रायल ने बताया कि यह भूमिगत परिसर हमास का नियंत्रण केंद्र था और वरिष्ठ नेता लंबे समय तक छिपने के लिए इस जगह का इस्तेमाल करते थे. 

Latest Videos

7 अक्टूबर, 2023 को इज़रायल में 1,200 से ज़्यादा लोगों की हत्या और पश्चिम एशिया को युद्ध में धकेलने की घटना के पीछे काम करने वाला हमास का शीर्ष नेता याह्या सिनवार था। रावी मुश्ताहा उनके करीबी थे। इज़रायली रक्षा बल ने एक बयान में कहा कि वे 7 अक्टूबर के नरसंहार के लिए ज़िम्मेदार सभी आतंकवादियों का पीछा करेंगे और इज़रायली राष्ट्र को धमकी देने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करेंगे.

Share this article
click me!

Latest Videos

Sharda Sinha: पंचतत्व में विलीन हुईं शारदा सिन्हा, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
US Election Results 2024: PM Modi ने किया Donald Trump को फोन, दोनों नेताओं के बीच क्या हुई बात ?
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump