हमास के इन 3 टॉप मोस्ट लीडर्स को किया जिंदा दफन, इजरायल का एक और एक्शन

इज़रायल ने गाजा में हमास के तीन वरिष्ठ नेताओं - रावी मुश्ताहा, समेह अल-सिराज और समेह औदेह को मार गिराने का दावा किया है। इज़रायली सेना के अनुसार, उत्तरी गाजा में एक भूमिगत परिसर पर किए गए हमले में ये नेता मारे गए। 

टेल अवीव: इज़रायल ने गाजा सरकार के प्रमुख रावी मुश्ताहा सहित तीन वरिष्ठ हमास नेताओं को मार गिराने का दावा किया है। इज़रायली रक्षा बल ने बताया कि उत्तरी गाजा में एक भूमिगत परिसर पर किए गए हमले में रावी मुश्ताहा, समेह अल-सिराज और समेह औदेह मारे गए। हालाँकि, हमास की ओर से इस बारे में कोई बयान नहीं आया है।

समेह अल-सिराज हमास के राजनीतिक ब्यूरो में सुरक्षा विभाग का कामकाज देखते थे। समेह औदेह हमास के जनरल सुरक्षा तंत्र के कमांडर थे। इज़रायली वायु सेना ने बताया कि लगभग तीन महीने पहले, ये लोग उत्तरी गाजा में एक किलेबंद भूमिगत परिसर में छिपे हुए थे, तभी लड़ाकू विमानों ने हमला कर दिया। इज़रायल ने बताया कि यह भूमिगत परिसर हमास का नियंत्रण केंद्र था और वरिष्ठ नेता लंबे समय तक छिपने के लिए इस जगह का इस्तेमाल करते थे. 

Latest Videos

7 अक्टूबर, 2023 को इज़रायल में 1,200 से ज़्यादा लोगों की हत्या और पश्चिम एशिया को युद्ध में धकेलने की घटना के पीछे काम करने वाला हमास का शीर्ष नेता याह्या सिनवार था। रावी मुश्ताहा उनके करीबी थे। इज़रायली रक्षा बल ने एक बयान में कहा कि वे 7 अक्टूबर के नरसंहार के लिए ज़िम्मेदार सभी आतंकवादियों का पीछा करेंगे और इज़रायली राष्ट्र को धमकी देने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करेंगे.

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम