इजराइल-हमास युद्ध के 13वें दिन इजराइली सेना ने फिलिस्तीनी सेना के एक और टॉप कमांडर को मार गिराया है। इस बात की जानकारी खुद फिलिस्तीन के आंतरिक मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता इयाद अल-बोसोम ने दी है।
Israel Hamas 13th day War Update: इजराइल-हमास युद्ध के 13वें दिन इजराइली सेना ने फिलिस्तीनी सेना के एक और टॉप कमांडर को मार गिराया है। इस बात की जानकारी खुद फिलिस्तीन के आंतरिक मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता इयाद अल-बोसोम ने दी। बोसोम के मुताबिक, इजराइली सेना ने गुरुवार को फिलिस्तीनी राष्ट्रीय सुरक्षा बल के कमांडर जेहाद म्हेसेन को मार दिया है।
इजराइली सेना ने उड़ाया फिलिस्तीनी कमांडर का घर
फिलिस्तीन के आंतरिक मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता इयाद अल-बोसोम ने अरब टीवी चैनलों पर प्रसारित अपने भाषण में कहा-हमें गाजा पट्टी राष्ट्रीय सुरक्षा बलों के कमांडर जेहाद म्हेसेन की मौत पर गहरा दुख है। इजराइली सेना ने उस घर पर हमला किया, जहां कमांडर जेहाद म्हेसेन रहते थे। इस हमले में म्हेसेन के अलावा उसके परिवार के सदस्य भी मारे गए हैं।
गाजा में बॉर्डर क्रॉसिंग के प्रमुख फवाद अबू बतिहान की भी मौत
इसके अलावा गाजा पट्टी में बॉर्डर क्रॉसिंग के प्रमुख फवाद अबू बतिहान की भी इजराइल के हमले में मौत हो गई है। हमास की सैन्य शाखा अल-कसम ब्रिगेड का कहना है कि नूर शम्स शिविर में हमारी सेनाएं इजरायली सेना के साथ लड़ रही हैं। वहीं, फिलिस्तीनी के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि नूर शम्स शिविर में हुई झड़प में 5 फिलिस्तीनी भी मारे गए हैं। बता दें कि इजरायली सेना ने दावा किया है कि हमास के आतंकी गाजा के अलावा वेस्ट बैंक में भी छुप हुए हैं।
क्या है गाजा पट्टी और वेस्ट बैंक?
बता दें कि इजराइल ने फिलिस्तीनी के इलाके को दो भागों में बांट दिया है। इसमें एक हिस्सा गाजा पट्टी (Gaza Strip) कहलाता है, जबकि दूसरा हिस्सा वेस्ट बैंक (West Bank)। गाजा पट्टी पर पूरी तरह से हमास (Hamas) का कब्जा है, वहीं वेस्ट बैंक में राष्ट्रपति महमूह अब्बास की पार्टी फतह की चलती है।
ये भी देखें :
Gaza में अपनों की ही कब्र खोद रहा हमास, इजराइल ने दिया इतना बड़ा सबूत