इजराइल ने 'ऑपरेशन नॉर्दर्न एरोज' के तहत लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं। इजराइल का लक्ष्य हिजबुल्लाह के हथियारों के जखीरे को पूरी तरह नष्ट करना है, जिसका इस्तेमाल वो इजराइल पर हमलों के लिए कर रहा है।
Israel-Hezbollah War Latest Update: इजराइल ने पिछले 8 दिनों से लेबनान समर्थित आतंकी संगठन हिजबुल्लाह की नींद उड़ा रखी है। हिजबुल्लाह लड़ाकों की जेब में पेजर, वॉकी-टॉकी और सोलर डिवाइसेस में विस्फोट के बाद अब इजराइल उसके ठिकानों पर चुन-चुनकर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है। इजराइली सेना द्वारा चलाए जा रहे इस ऑपरेशन को 'नॉर्दर्न एरोज' नाम दिया गया है। आखिर क्या है ये ऑपरेशन और इसका मकसद, जानते हैं।
इजराइल डिफेंस फोर्स ने लेबनान में हिजबुल्लाह पर किए गए भीषण हमले को 'ऑपरेशन नॉर्दर्न एरोज' नाम दिया है। इसके तहत इजरायल ने साउथ लेबनान में हिजबुल्लाह द्वारा घरों में छुपाकर रखी गई लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलों, 1000 किलो हथियार वाले बड़े रॉकेट और ड्रोन्स को निशाना बनाया है।
क्या है 'ऑपरेशन नॉर्दर्न एरोज' का मकसद
इस ऑपरेशन के तहत इजराइल हिजबुल्लाह के हथियारों का जखीरा पूरी तरह खत्म करना चाहता है। IDF का कहना है कि इन्हीं हथियारों से हिजबुल्लाह पिछले एक साल से आए दिन नॉर्थ इजराइल पर हमले कर हमारे लोगों को मार रहा है। ऐसे में हमें अपनी आत्मरक्षा में ये कदम उठाना पड़ रहा है।
लेबनानी जनता को नेतन्याहू की चेतावनी
वहीं, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक खास संदेश जारी करते हुए कहा- हमारी लड़ाई लेबनान की जनता से नहीं बल्कि खतरनाक हिजबुल्लाह से है। लेकिन हिजबुल्लाह लेबनान की मासूम और निर्दोष जनता की आड़ में पिछले कई महीनों से लगातार हमले कर रहा है। ये आतंकी संगठन आप लोगों को ढाल बनाकर आपके घरों में जो हथियार जमा करता है, उसे हमारे खिलाफ इस्तेमाल करता आया है। ऐसे में हमें अपने लोगों की आत्मरक्षा में हमले करने पड़ रहे हैं। आप लोगों से अपील है कि अगर घरों में हथियार इकट्ठे हैं तो उसे खाली कर दें। साथ ही हिजबुल्लाह के ठिकानों के आसपास रहने वाली भी जगह छोड़ दें। हमारा ऑपरेशन खत्म होने के बाद आप अपनी जगहों पर लौट सकते हैं।
1600 हमले, 492 मौतें,1645 जख्मी…फिर भी नहीं रुक रहा इजराइल
बता दें कि इजराइल ने Operation Arrows के तहत अब तक लेबनान में हिजबुल्लाह के 1600 से ज्यादा ठिकानों पर बम बरसाए हैं। इस हमले में अब तक 492 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 1645 से ज्यादा घायल हैं। मरने वालों में 58 महिलाएं और 35 बच्चे भी शामिल हैं। कहा जा रहा है कि 2006 में लेबनान से हुई जंग के बाद ये इजराइल द्वारा किया गया अब तक का सबसे भीषण हमला है। 2006 में हुए इजराइल-लेबनान युद्ध में 1000 लोगों की मौत हुई थी।
ये भी देखें :
इजराइल नहीं दे रहा संभलने तक का मौका, हिजबुल्लाह को रुलाए खून के आंसू