इजरायली बंधकों के बारे में जानकारी देने पर इनाम घोषित: गाजापट्टी में इजरायली सेना ने बांटा पर्चा

इजरायली रक्षा बलों ने सटीक जानकारी देने वालों को पैसे की पेशकश भी की है जिससे बंधकों को बचाया जा सके।

Israel Hamas War: गाजा के लोगों से इजरायली सेना ने बंधकों के बारे में जानकारी देने की अपील की है। इजरायली सेना ने इसके बदले में इनाम घोषित किया है। आईडीएफ ने गाजा के निवासियों से कहा कि लोग उन जगहों के बारे में जानकारियों दें जहां हमास ने इजरायली बंधकों को रखा है। इजरायली रक्षा बलों ने सटीक जानकारी देने वालों को पैसे की पेशकश भी की है जिससे बंधकों को बचाया जा सके। फिलहाल, इजरायल के करीब 220 बंधक अभी भी हमास की कैद में हैं।

जानकारी देने वालों की सुरक्षा और गोपनीयता का वादा

Latest Videos

आईडीएफ ने उन लोगों की सुरक्षा और गोपनीयता का भी वादा किया जो बंधकों को कहां रखा गया है, इसकी जानकारी देते हैं। इजरायल ने कहा कि अगर आपकी इच्छा शांति से रहने और अपने बच्चों के लिए बेहतर भविष्य की है, तो तुरंत मानवीय कार्य करें और अपने क्षेत्र में बंधकों के बारे में सर्टिफाइड सही जानकारी दें। इजरायली सेना आपको आश्वासन देती है कि वह आपको और आपके घर को सुरक्षा प्रदान करने में अधिकतम प्रयास करेगी और आपको वित्तीय इनाम मिलेगा। हम आपको पूरी गोपनीयता की गारंटी देते हैं।

कैसे दें जानकारी?

आईडीएफ ने एक्स पर पोस्ट में कहा: कांटेक्ट डिटेल्स हैं: सिक्योरिटी फोन कॉल: 8619 व्हाट्सएप, टेलीग्राम, सिग्नल: +972503957992

इजरायल लगातार कर रहा गाजा पर हमला

गाजा पर इजरायल का हमला लगातार जारी है। हमास के ठिकानों को तबाह करने के साथ साथ आम नागरिक भी तबाह हो रहे हैं। पूरी गाजापट्टी तहस नहस हो चुकी है। लाखों लोग बेघर हो चुके हैं। 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास ने हमला बोला था। हमास की सैन्य शाखा इज़ अल-दीन अल-क़सम ब्रिगेड ने अल-अक्सा फ्लड ऑपरेशन का ऐलान किया था। गाजा से इजरायल पर पांच हजार से अधिक रॉकेट्स छोड़े थे साथ ही सीमा पार से घुसपैठ भी हजारों लड़ाकों ने किया था। घुसपैठियों ने जमकर इजरायल में कत्लेआम मचाया था। इजरायल ने इसके बाद जवाबी कार्रवाई शुरू करते युद्ध का ऐलान कर दिया। वह लगातार गाजा पर हमले कर रहा है। हवाई हमले में गाजापट्टी पूरी तरह से तहस नहस हो चुका है। सोमवार को गाजा के एक अस्पताल में हमले में कम से कम पांच सौ लोगों की जान चली गई। इजरायल हमास युद्ध में पांच हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। मरने वालों में सबसे अधिक गाजापट्टी के फिलिस्तीनी हैं। 

यह भी पढ़ें:

इजरायल का अब गाजापट्टी की चर्च पर रॉकेट अटैक: कम से कम 16 फिलिस्तीनी शरणार्थी मारे गए

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश