क्रेमलिन ने दी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बारे में बड़ी खबर, सुबह हार्ट अटैक की सूचना

Published : Oct 24, 2023, 07:51 PM ISTUpdated : Oct 24, 2023, 09:04 PM IST
Putin

सार

काफी दिनों से पुतिन के खराब स्वास्थ्य के कारण बॉडी डबल्स के इस्तेमाल के बारे में दावा किया जा रहा था।

President Vladimir Putin Health bulletin: क्रेमलिन से मंगलवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के स्वास्थ्य के बारे में बड़ी सूचना दी है। सुबह एक टेलीग्राम चैनल से उनके हार्ट अटैक का दावा किया गया था। काफी दिनों से पुतिन के खराब स्वास्थ्य के कारण बॉडी डबल्स के इस्तेमाल के बारे में दावा किया जा रहा था।

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के स्वास्थ्य की दी क्रेमलिन ने जानकारी

क्रेमलिन ने मंगलवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के स्वास्थ्य के बारे में अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि वह फिट और ठीक हैं। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि उनके हार्ट अटैक की सूचना बिल्कुल फेक है। पत्रकारों से नियमित बातचीत के दौरान दिमित्री पेसकोव ने कहा कि राष्ट्रपति द्वारा बॉडी डबल्स के इस्तेमाल का दावा भी पूरी तरह से बेतुका और गलत है। पश्चिमी मीडिया गलत तरीके से राष्ट्रपति पुतिन के बारे में सूचनाएं प्रसारित कर रही है।

रूसी टेलीग्राम चैनल ने दावा किया था हार्ट अटैक का

एक रूसी टेलीग्राम चैनल ने बिना स्रोत वाली रिपोर्ट में दावा किया था कि राष्ट्रपति पुतिन को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं। रविवार को उनको हार्ट अटैक आया और वह राष्ट्रपति भवन के आईसीयू में भर्ती कराए गए हैं। लोकल टेलीग्राम चैनल के दावों के अनुसार, पुतिन को रविवार रात करीब 9.05 बजे अपने बेडरूम के फर्श पर खाने-पीने की चीजों के पास में गिरा हुआ पाया गया। जब उनके सिक्योरिटी गार्ड्स ने शोर और राष्ट्रपति के फर्श से टकराने की आवाज सुनी तो दौड़कर कमरे में पहुंचे।

टेलीग्राम चैनल ने दावा किया था कि इस समय व्लादिमीर पुतिन अपने ऑफिशियल रेसिडेंस में एक स्‍पेशल इन्टेन्सिव केयर यूनिट (SICU) में हैं। कार्डियक अरेस्‍ट के बाद उन्‍हें यहीं पर लाया गया था। डॉक्‍टरों ने समय रहते उनकी एक हार्ट सर्जरी की और इसके बाद पुतिन को होश आया। दरअसल, पुतिन के बारे में कुछ दिनों से लगातार अपुष्ट खबरें आ रही हैं। कभी उनको कैंसर रोग से ग्रसित बताया जा रहा तो कभी उनको किसी दूसरी गंभीर बीमारी से ग्रसित। हालांकि, अधिकारिक तौर पर ऐसी कोई सूचना सामने नहीं आई है। 

यह भी पढ़ें:

Train Accident in Bangladesh: बांग्लादेश में दो ट्रेनों में जोरदार टक्कर, कम से कम 15 मौतें, 100 से अधिक हुए घायल

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US-India ट्रेड में भूचाल? भारत पर नए ट्रैफिक की तैयारी में डोनाल्ड ट्रंप-आखिर क्यों?
Japan Earthquake: 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट, 10 फीट ऊंची लहरें उठने की आशंका