Israel Hamas War: उत्तरी गाजा में हमास का कमांड हब तहस-नहस, दक्षिण की ओर बढ़ा इजराइल

इजराइल और हमास के बीच जारी जंग (Israel Hamas War) अभी लंबी चलने वाली है क्योंकि जो हालात बने हैं, वह युद्ध के खात्मे का कोई संकेत नहीं दे रहे हैं। इजराइल ने भी कहा है कि युद्ध लंबा चलेगा।

 

Manoj Kumar | Published : Jan 7, 2024 1:57 AM IST

Israel Hamas War. इजराइल ने गाजा पट्टी पर ताबड़तोड़ हमले और जमीनी कार्रवाई के बाद पहली सफलता पाई है। इजराइली सेना ने नार्थ गाजा एरिया में हमास के कमांड हब को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया है। इसके बाद अब वे सेंट्रल गाजा और दक्षिणी गाजा की तरफ फोकस कर रहे हैं। इजराइली सेना का कहना है कि इन दोनों जगहों से हमास को खत्म करने में समय लगने वाला है। इजराइली आर्मी के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा कि नार्थ गाजा में अब कोई कमांडर नहीं है, वहां सिर्फ फिलीस्तीनी नागरिक व्यवस्था संभाल रहे हैं।

आईडीएफ ने क्या कहा

इजराइली डिफेंस फोर्सेस ने कहा कि हमने फिलहाल उत्तरी गाजा में हमास के कमांड हब को डेस्ट्रॉय कर दिया है और अब साउथ में भी वैसा ही करेंगे। हां यह थोड़ा अलग तरीके से किया जाएगा। दक्षिण गाजा में सबसे बड़ा शहर खान यूनिस है, जहां पर सबसे बड़े अंडर ग्राउंड टनल बने हुए हैं। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमने सेना को निर्देश दिए हैं कि हमाास को पूरी तरह से खत्म किया जाए और सभी बंधकों को वापस लाने का काम किया जाए। हम ऐसा करेंगे कि गाजा से अब इजराइल को धमकी नहीं दी जा सकेगी।

 

 

इजराइल हमास युद्ध में अब तक क्या हुआ

जैसा कि आप जानते हैं हमास के आतंकवादियों ने 7 अक्टूबर 2023 को इजराइली शहरों पर हमले किए और 5 हजार से ज्यादा रॉकेट हमले किए। हमास ने इजराइली शहर में गोलीबारी की और करीब 1200 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा हमास ने 250 से ज्यादा लोगों को बंधक भी बनाया। इसके बाद से ही इजराइल लगातार हमले कर रहा है और गाजा पट्टी को बमों से पाट रहा है। इजराइली बमबारी में अभी तक 22,722 लोग मारे जा चुके हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ लगातार युद्ध रोकने की कोशिशें कर रहा है लेकिन जंग जारी है।

यह भी पढ़ें

चीन की सबसे बड़ी चाल: भूटान के शाही परिवार की प्रॉपर्टी पर कब्जा करके बना रहा टाउनशिप

 

Read more Articles on
Share this article
click me!