दक्षिणी लेबनान में इजरायल के हवाई हमले में तीन हिजबुल्लाह लड़ाकों के मौत गई है। घटना में शनिवार रात को हमले की बात बताई जा रही है।
वर्ल्ड न्यूज। इजरायली सेना लगातार हमलावर हो रही है। शनिवार को दक्षिणी लेबनान में एक घर पर इजरायली सेना से हवाई हमला किया। इस अटैक में तीन हिजबुल्लाह लड़ाके मारे गए। इजरायली हमला एक घर पर किया गया था। यहां अन्य लोग भी थे जिस कारण दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद हिजबुल्लाह ने इस मामले में मृतकों की संख्या की पुष्टि भी कर दी है। यह भी कहा है कि उसने इजरायली दुश्मन के हमलों के जवाब में उत्तरी इजराइल में मेटुला और श्लोमी में दुश्मन सैनिकों की ओर से इस्तेमाल की जाने वाली दो इमारतों पर हमला किया था।
इजरायल ने कहा अयता राख शब क्षेत्र में आतंकियों पर किया हमला
पूर्व में दिए गए बयानों में हिजबुल्लाह का कहना था कि उसने सैनिकों और स्पाई एक्विपमेंट्स समेत कई इजरायली ठिकानों पर जमकर गोलीबारी की थी। हालांकि इस संबंध में इजरायली सेना का कहना है कि उसने अयता राख शब क्षेत्र में एक कैंपस और उसमें एक्टिव टेरिस्ट्स पर अटैक किया था। इजरायल का कहना है कि कफरकेला इलाके में हिजबुल्लाह टेररिस्ट स्ट्रक्चर पर काम करने वाले एक आतंकी पर हमला किया गया था।
पढ़ें ईरान की वॉर्निंग: इजरायल ने हमारे खिलाफ एक और कदम उठाया तो अधिकतम स्तर पर जवाब देंगे
इजरायली सेना और हमास के बीच रोज गोलाबारी
इजरायल पर हमास के बीच हमले के बाद से गाजा में जंग छिड़ चुकी है। इजरायली सेना और हमास के सहयोगी हिजबुल्लाह के बीच सीमा पर रोज ही गोलीबारी की जा रही है जिसमें जवानों की जानें जा रही हैं। एक आंकड़ों के मुताबिक इजरायली हमले में जब से वॉर चल रही है अब तक 375 लड़ाके मारे गए हैं, इनमें 70 नागरिक भी शामिल हैं। सेना की जानकारी के अनुसार नार्थ इजरायल में 10 सैनिक और 8 नागरिक मारे गए हैं। हाल के दिनों में हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच हमले तेज हो गए हैं जिससे तनाव बढ़ गया है।