सार
ईरान और इजरायल के हालात काफी नाजुक हो गए हैं। विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन ने कहा है कि यदि ईरान के खिलाफ इजरायल ने एक भी गलत कदम उठाया तो हम अधिकतम स्तर तक जाकर उसे करारा जवाब देंगे।
वर्ल्ड न्यूज। ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष बढ़ता जा रहा है। दोनों देश एक दूसरे पर हमले को लेकर जवाब देने की बात कह रहे हैं। इजरायल के हमले के बाद अब ईरान की ओर से खुली चेतावनी दी गई है कि यदि इजरायली सरकार ने एक और गलत कदम उठाया तो उसके खिलाफ मैक्सिमम लेवल तक जाकर कार्रवाई की जाएगी। अपने हितों की रक्षा के लिए ईरान अधिकतम स्तर तक जाकर इजरायल को जवाब देगा।
बच्चों के खिलौनों जैसे दिखने वाले थे ड्रोन
ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन का कहना है कि ड्रोन ने ईरान के अंदर से होकर उड़ान भरी और उसे गिराए जाने से पहले करीब कुछ सौ मीटर तक ड्रोन मिसाइलें हमले वाले इलाके में उड़ती रही जिसके बाद अटैक हुआ। उन्होंने कहा कि ये ड्रोन मिसाइल की तरह नहीं बल्कि बच्चों खिलौनों जैसे नजर आ रहे थे जिनसे वे घरों में खेलते हैं। हमें ऐसा नहीं लगा कि ईरान और इजरायल के बीच कोई संबंध है भी या नहीं। फिलहाल ईरान इस मामले की जांच कर रहा है। ऐसा लग रहा कि यह हमला इस्फहान शहर के पास ईरानी एयरफोर्स बेस को निशाना बनाकर हुआ था, हालांकि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
पढ़ें ईरान के खिलाफ बीते 2 सालों से इजरायल और US कर रहे हैं जंग की तैयारी, जानें कैसे
सूत्रों के मुताबिक मध्य ईरान के इस्फहान में सुरक्षा बलों ने तीन ड्रोन को मार गिराया जिसके बाद इलाके में विस्फोट हुआ था। इजरायल का नाम न लेते हुए घुसपैठियों के हमले को नाकाम करने की बात कही जिसके बाद बदला लेने की जरूरत न होने की बात कही थी।
इजरायल ने घटना पर साधी चुप्पी, अमेरिका ने पल्ला झाड़ा
ईरान पर हमले को लेकर इजरायल ने अपनी ओर से किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि यूएसए जंग जैसे किसी भी अभियान में शामिल नहीं था। वहीं व्हाइट हाउस ने मामले में कोई कमेंट नहीं दिया है।