सार

आज के वक्त में इजरायल का ईरान के साथ सीधे तौर पर भिड़ना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले इजरायल इस्लामिक देश के खिलाफ दो प्रॉक्सी वॉर कर चुका है। साल 2006 में लेबनान में हिजबुल्लाह के जंग, जो 34 दिनों तक चली थी।

ईरान-इजरायल विवाद। बीते कई दशकों से इजरायल ईरान को अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानता रहा है। द ईरान प्रिमियर की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल की राजनीति ईरान के इर्द-गिर्द केंद्रित रहती है, चाहे वो वामपंथी लेबर पार्टी हो या फिर दक्षिणपंथी लिकुड। दोनों की विदेश नीतियों में ईरान सबसे ऊपर रहता है। उसी का नतीजा है कि बीते 6 महीन से जारी हमास के खिलाफ युद्ध में ईरान समर्थित हमास समूह लगातार इजरायल के खिलाफ युद्ध कर रहा है। इसके अलावा इजरायल के हमले के बाद ईरान ने भी सीधे तौर पर युद्ध में शामिल होने के संकेत दे दिया है। इसका सबूत हाल के दिनों में ईरान द्वारा इजरायल पर किए 300 मिसाइल और ड्रोन हमलों से देखा जा सकता है।

आज के वक्त में इजरायल का ईरान के साथ सीधे तौर पर भिड़ना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले इजरायल इस्लामिक देश के खिलाफ दो प्रॉक्सी वॉर कर चुका है। साल 2006 में लेबनान में हिजबुल्लाह के जंग, जो 34 दिनों तक चली थी। वहीं साल 1990 में हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के साथ छिटपुट तनाव। हालांकि, इस बार मामला कुछ अलग और खतरनाक शक्ल लेता दिख रहा है, क्योंकि इजरायल ने सीरिया की राजधानी में ईरानी दूतावास पर हमला कर दिया था। उस हमले में ईरान के 2 टॉप अधिकारियों की मौत हो गई थी। इस हमले से बौखलाकर ईरान ने भी जवाबी कार्रवाई की। इन सब के बीचे अमेरिका भी ईरान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई तरह से बैन लगा दिया। हालांकि, अगर इजरायल और अमेरिका की बात करें तो दोनों बीते 2 सालों से ईरान पर हमला करने के लिए कई तरह की तैयारी में जुटे हुए थे।

टाइम लाइन से देखे इजरायल अमेरिका का प्लान

द ईरान प्रिमियर की साइट पर 11 सितंबर 2023 को प्रकाशित एक रिपोर्ट से पता चलता है कि इजरायल और अमेरिका एक साथ मिलकर कई तरह के वॉर प्रैक्टिस कर रहे थे। इस बात की जानकारी आपको टाइमलाइन से देखने को मिल सकती है, जिससे आप आसानी से समझ सकते है कि कैसे अमेरिका और यहूदी देश ईरान को किसी भी मौके पर खत्म करने की तैयारी में जुटे हुए थे।

  • मई 2022: पहली बार इजरायली वायु सेना ने ईरान के परमाणु स्थलों पर हमला करने के लिए बड़े पैमाने पर युद्धाभ्यास किया।
  • नवंबर 2022: इजरायल और अमेरिकी सेनाओं ने तीन दिवसीय वायु सेना अभ्यास किया, जिसमें ईरान के परमाणु स्थलों पर हमले का हमला करने का अभ्यास किया।
  • जनवरी 2023: इजरायली F-35 स्टील्थ लड़ाकू विमानों ने 6 अमेरिकी F-15 लड़ाकू विमानों के साथ अभ्यास में भाग लिया।
  • जनवरी 2023: इजरायली और अमेरिकी सेनाओं ने अब तक के सबसे बड़े संयुक्त सैन्य अभ्यास में 4 चार दिवसीय अभ्यास किया। लाइव-फायर ड्रिल में 42 इजरायली विमान और 100 अमेरिकी लड़ाकू विमान समेत बॉमबर और फाइटर जेट का इस्तेमाल किया। इस अभ्यास में 6,400 अमेरिकी सैनिक और 1100  से अधिक इजरायली सेना शामिल हुई थी।
  • फरवरी 2023: इजरायल और अमेरिकी सेनाओं ने एयर डिफेंस और साइबर युद्ध सहित कई क्षेत्रों में मिलकर काम करते हुए मजबूत देने के लिए जुनिपर फाल्कन नामक एक संयुक्त अभ्यास किया था।
  • फरवरी 2023: इजरायली और अमेरिकी सेनाओं ने सहयोग बढ़ाने के लिए इजरायल में "इंट्रेपिड मावेन 23.2" नामक दस दिवसीय अभ्यास आयोजित किया। इस ड्रिल में 200 नौसैनिक और नाविक शामिल थे।
  • मार्च 2023: इजरायली और अमेरिकी वायु सेनाओं ने हमले के संचालन और ईंधन भरने सहित कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए नेवादा में "रेड फ्लैग" नामक दो सप्ताह का अभ्यास किया। अमेरिकी वायु सेना ने कहा कि अभ्यास के दौरान लगभग 100 विमान दिन में दो बार उड़ान भरें।
  • मई-जून 2023: IDF ने एक समय में कई मोर्चों पर वॉर ड्रिल करने के लिए इजरायल में फर्म हैंड नामक दो सप्ताह का अभ्यास आयोजित किया। इस अभ्यास में थल, जल, वायु और साइबर के लोग शामिल थे और कथित तौर पर इसमें हजारों सैनिक शामिल थे।
  • जुलाई 2023: इजरायल और अमेरिकी वायु सेना ने हमले की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए जुनिपर ओक नामक एक संयुक्त अभ्यास किया।
  • जुलाई-अगस्त 2023: इजरायली नौसेना और अमेरिकी नौसेना के पांचवें बेड़े ने "सहयोग और परिचालन तत्परता" बढ़ाने के लिए इजरायल के हाइफ़ा में दो सप्ताह का समुद्री अभ्यास किया। वार्षिक अभ्यास में 50 से अधिक अमेरिकी सैनिक शामिल थे।

ये भी पढ़ें: Dubai Flood: तूफान से पहले की शांति, दुबई में बाढ़ के कहर से जुड़ा वीडियो रोक देगी आपकी सांसे