Israel Hamas War: कहीं रेप न हो जाए-16 घंटे भूख-प्यास बर्दाश्त कर छिपी रही इजराइली लड़की

हमास आतंकवादियों ने इजराइल पर जब हमला किया तो उनके टार्गेट पर सिर्फ सुरक्षाकर्मी ही नहीं आम नागरिक भी थे। ऐसी ही एक 13 साल की लड़की की कहानी सामने आई है।

 

Israel Hamas War. इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध के दौरान क्या हुआ और कैसे हुआ, उसकी तस्वीरें अब धीरे-धीरे दुनिया के सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक इजराइली लड़की की स्टोरी भी सामने आई है, जो लगातार 16 घंटों तक हमास आतंकियों की नजर से बचने के लिए ऐसी जगह छिपी रही, जहां तक वे नहीं पहुंच पाए। लेकिन उस जगह से इस लड़की ने जो कुछ देखा वह शॉकिंग है। हमास का इजराइल पर हमला 2023 की ऐसी वीभत्स कहानियां अब सामने आ रही हैं।

क्या है 13 साल की इजराइली लड़की की कहानी

Latest Videos

13 साल की इजराइली लड़की जो कि हमास आतंकियों से किसी तरह से बच पाई, ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि मुझे पता था कि मैं उनके हाथ लगी तो वे मेरा रेप करेंगे और मार डालेंगे। लड़की ने बताया कि वह 16 घंटे तक छिपी रही। इस दौरान हमास आतंकियों ने उसके दोस्तों और पड़ोसियों को मौत के घाट उतार दिया। लड़की का नाम रेनाना स्विसा है जिसने एक अमेरिकी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में यह बातें कहीं हैं। बताया कि उस सुबह करीब 6.22 बजे अलार्म बजने पर वह सोकर उठी और जब आंखें खोलकर देखा तो माहौल अफरा-तफरी भरा हो गया था। इसके बाद वह डर के मारे जाकर छिप गई।

मिल जाती तो मेरा रेप हो जाता

रेनाना ने अपने बयान में कहा कि अगर वह आतंकवादियों के हाथ लग जाती तो निश्चित तौर पर उसका रेप हो जाता। रेनाना ने बताया कि आतंकवादी अगर दरवाजा तोड़कर मुझे पकड़ लेते तो मेरा रेप कर देते लेकिन मेरी मां ने मुझे कुछ टिप्स दिए थे, जिसकी बदौलत मैं जिंदा हूं। रेनाना ने कहा कि मेरी मां ने मुझे 2024 की के टेलर स्विफ्ट की कुछ टिकटें बेचने के लिए कहा था और तब मुझे पता चल गया था कि कम से कम 2024 तक मैं जरूर जिंदा रहूंगी।

कैसे किया हमास ने हमला

हमास के आतंकवादियों ने 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल की दीवार को करीब 20 जगहों पर ड्रोन से तोड़ दिया और इजराइल में घुसे। इसके बाद 5000 से ज्यादा रॉकेट दागे गए। इस हमले का अब इजराइ

यह भी पढ़ें

Israel Hamas War: चीन में इजराइली डिप्लोमेट पर कातिलाना हमला, हॉस्पिटल में कराना पड़ा भर्ती

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
राजकीय सम्मान, 21 तोपों की सलामी... ऐसे होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार