
Israel Hamas War 2 Years: इजराइल-हमास युद्ध को दो साल पूरे हो चुके हैं। 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के आतंकियों ने इजराइल पर हमला कर 1200 लोगों की हत्या कर दी थी, जबकि 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले गए थे। इसके अगले ही दिन इजराइली सेना ने 'ऑपरेशन स्वोर्ड्स ऑफ आयरन' शुरू किया। तब से अब तक इजराइल ने गाजा में जमकर तबाही मचाई है। पिछले दो साल में गाजा की 75% से ज्यादा इमारतें मलबे के ढेर में तब्दील हो चुकी हैं। बावजूद इसके इजराइल ने कसम खा रखी है कि जब तक वो हमास को जड़ से नहीं उखाड़ देते, सैन्य अभियान रोका नहीं जाएगा।
इजराइली हमलों में गाजा की ज्यादातर इमारतें खंडहर बन चुकी हैं। शहर में चारों तरफ बस धूल का गुबार है। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाजा में करीब 5.40 करोड़ टन से ज्यादा मलबा बिखरा हुआ है। एक अनुमान के मुताबिक, इतनी बड़ी मात्रा में इस मलबे को साफ करने में 10 साल का समय लग जाएगा।
ये भी पढ़ें : Trump ने हमास को दी 4 बड़ी धमकियां, कहा- 2 दिन में न माने तो मचेगी नरक जैसी तबाही
UN की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा में 75% से ज्यादा बिल्डिंग्स धराशायी हो चुकी हैं। नुकसान की बात करें तो अब तक वहां 4.5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति खाक हो चुकी है। गाजा में लगभग 95 प्रतिशत अस्पतालों और यूनविर्सिटीज को नुकसान पहुंचा है। गाजा के ज्यादातर इलाकों पर फिलहाल इजराइली सेना का कब्जा है।
इजराइल ने पिछले दो साल में हमास के जिन बड़े आतंकियों का सफाया किया है उनमें इस्माइल हानिया, याह्या सिनवार, नुखबा फोर्स के हमजा वायल मुहम्मद असाफा, सालेह अल-अरूरी, इस्साम दिब अब्दुल्ला अल-दालीस, मुहम्मद देइफ, मारवान इस्सा और महमूद जहर को मार गिराया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर 2023 से पहले हमास के पास 25 से 30 हजार लड़ाके थे। वहीं, अब इनकी संख्या 6-7 हजार ही बची है। इतनी तबाही और 2 साल गुजरने के बावजूद हमास अब भी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। भले ही उसके सारे बड़े-बड़े लीडर्स मारे जा चुके हैं, लेकिन गाजा में ये आतंकी संगठन अब भी सांस ले रहा है।
इजराइल ने पिछले दो साल में गाजा का नक्शा ही बदल दिया है। वहां के 75 प्रतिशत इलाके में अब उसका कब्जा है। साथ ही शहर की 75% से ज्यादा इमारतें मलबा बन चुकी हैं। पिछले दो साल में 67 हजार लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 1.70 लाख से ज्यादा जख्मी हैं। मरने वालों में कम से कम 20 हजार बच्चे शामिल हैं। शहर के 90% स्कूल खंडहर बन चुके हैं।
गाजा में तबाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शहर की कुल 23 लाख आबादी में से 5 लाख लोग भुखमरी से जूझ रहे हैं। नॉर्थ और साउथ गाजा से विस्थापित लोगों को राहत शिविरों में रहना पड़ रहा है, जहां खाने की मारा-मारी, दवाइयों की कमी और बीमारियों से भी लोगों की मौत हो रही हैं।
ये भी देखें : भारत की आंख में क्यों चुभ रहा पाकिस्तान? पड़ोसी मुल्क के पूर्व NSA ने बताई 1 बड़ी वजह
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।