पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नासिर खान जंजुआ ने भारत को लेकर बड़ा खतरा जताया है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी तैयारी पूरी रखनी चाहिए, क्योंकि भारत दोबारा हमला कर सकता है। जंजुआ ने ये भी बताया कि भारत की आंख में पाकिस्तान क्यों चुभता है। 

इस्लामाबाद/नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के रिश्ते और ज्यादा बिगड़ चुके हैं। 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में 26 निर्दोष लोगों पर आतंकी हमले कराने वाले पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने मई में ऑपरेशन सिंदूर चलाया। इस दौरान भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर हमला कर 100 से ज्यादा आतंकवादियों को ढेर कर दिया। इस दौरान भारत ने सरगोधा स्थित पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों को भी निशाना बनाया, जिसके बाद ही उसने सीजफायर के लिए भारतीय DGMO से बात की। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) नासिर खान जंजुआ ने खुद इस बात को माना है कि भारत उन पर एक बार फिर मिसाइल अटैक कर सकता है। जंजुआ ने ये भी बताया कि पाकिस्तान आखिर भारत की आंख में क्यों चुभ रहा है।

पाकिस्तान को फिर निशाना बना सकता है भारत

पाकिस्तान के एक टीवी चैनल के मुताबिक, वहां के पूर्व एनएसए जनरल नासिर खान जंजुआ का कहना है कि हमारी सेना को एक बार फिर अलर्ट रहने और अपनी तैयारी पूरी रखनी चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि भारत एक बार फिर पाकिस्तान को निशाना बना सकता है। लाहौर में एक कार्यक्रम के दौरान जंजुआ ने कहा- भारत भले ही पाकिस्तान पर दोबारा हमला करे, लेकिन हम उसका बेहतर तरीके से मुकाबला करने और जवाब देने के लिए तैयार हैं।

ये भी पढ़ें : Pakistan: अपने ही उड़ा रहे आसिम मुनीर-शहबाज शरीफ की खिल्ली, पाकिस्तानी सांसद ने क्यों बताया सेल्समैन

भारत की आंख में क्यों चुभ रहा पाकिस्तान?

जंजुआ ने आगे कहा- पाकिस्तान हमेशा से ही भारत की आंख में चुभता रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह पाकिस्तान का न्यूक्लियर पावर होना है। पाकिस्तान इकलौता इस्लामिक राष्ट्र है, जिसके पास परमाणु बम हैं। स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान में दुनिया के 9 देशों के पास परमाणु हथियार हैं, जिनमें अमेरिका, रूस, यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, चीन, भारत, पाकिस्तान, उत्तर कोरिया और इज़राइल हैं।

दुनिया के 90% परमाणु बम सिर्फ 2 देशों के पास

SIPRI की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर के 9 देशों के पास लगभग 12,241 परमाणु हथियार हैं। खास बात ये है कि इनमें से 90% से ज्यादा अकेले अमेरिका और रूस के पास ही हैं। पाकिस्तान के पास फिलहाल 170, जबकि भारत के पास 180 परमाणु बम हैं। रूस के पास 5449, जबकि अमेरिका के पास 5277 परमाणु हथियार हैं। इसके अलावा चीन के पास 600, फ्रांस 290, यूनाइटेड किंगडम 225, इजराइल 90 और नार्थ कोरिया के पास 50 परमाणु बम हैं।

ये भी देखें : क्या है परमाणु बम, कैसे मचाता है तबाही? दुनिया में किसके पास हैं सबसे ज्यादा और खतरनाक न्यूक्लियर वैपन