इजराइल हमास के बीच जारी युद्ध के दौरान लेबनान बॉर्डर से हिजबुल्लाह आतंकी संगठन ने भी मोर्चा खोल दिया है। इजराइल पर हमले के बाद अब इजराइल हिजबुल्लाह के ठिकाने ध्वस्त कर रहा है।
Israel Hezbollah War. इजराइली डिफेंस फोर्सेस ने हिजबुल्लाह के ठिकाने पर बमबारी का पहला वीडियो जारी किया है। इसमें देखा जा सकता है कि महज चंद सेकेंड में ही हिजबुल्ला का ठिकाना मिट्टी में मिला दिया गया। इससे पहले हिजबुल्लाह आतंकियों ने हमास को सपोर्ट किया और लेबनान बॉर्डर से इजराइल पर हमले किए। अब हमास की तरह हिजबुल्लाह के ठिकानों पर भी इजराइली वायुसेना बमबारी कर रही है। इजराइल-हमास के बीच बमबारी में पहले ही दिन से हिजबुल्लाह ने हमास को समर्थन दिया था।
कौन है हिजबुल्लाह और क्यों इजराइल पर कर रहा हमले
हिजबुल्लाह लेबनान का आतंकी संगठन और राजनैतिक तौर पर भी लेबनान में सक्रिय है। इजराइल से हिजबुल्लाह की बहुत पुरानी दुश्मनी है। दोनों के बीच कई बार वार हुआ। यही वजह है कि जब इजराइल ने जब हमास पर पलटवार किया तो हिजबुल्लाह तुरंत हमास के समर्थन में आ गया। अब इजराइल भी हमास की तरह हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले कर रहा है। इजराइल डिफेंस फोर्सेस ने हिजबुल्लाह पर हमले का पहला वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे इजराइली एयरफोर्स के बमवर्षक विमान हिजबुल्लाह के ठिकाने को जमींदोज कर रहे हैं।
इजराइल ने किया है पलटवार
बीते 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने गाजा की प्रसिद्ध दीवार को करीब 20 जगहों पर तोड़ दिया और इजराइल में घुसपैठ की। हमास ने इजराइल पर 5000 रॉकेट दागने के साथ ही जमीनी स्तर पर भी गोलीबारी की और नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया। हमास के आतंकी इजराइल के दक्षिणी शहर में घुसे और लोगों को मारने के साथ ही उन्हें बंधक भी बनाया। इस हमले के जवाब में इजराइल की सेना लगातार गाजा पर हमले कर रही है। अब तक इजराइली हमले में करीब 3000 लोगों के मारे जाने की सूचना है। इस वक्त इजराइल ने गाजा पट्टी पर जमीनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें
ब्रूसेल्स में ISIS का कहर, 2 स्वीडिश नागरिकों को गोलियों से भूना-Watch Video