बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में अज्ञात बंदूकधारियों ने गोलीबारी की है। इसमें कम से कम दो लोगों के मारे की सूचना है। इस दौरान बंदूकधारियों ने धार्मिक नारे भी लगाए हैं। 

Brussels Attack. बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में अज्ञात बंदूकधारियों ने गोलीबारी की है। इसमें कम से कम दो लोगों के मारे की सूचना है। इस दौरान बंदूकधारियों ने धार्मिक नारे भी लगाए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रुसेल्स में दो स्वीडिश नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बेल्जियम के प्रधानमंत्री ने इस हमले को आतंकी हमला करार दिया है। उन्होंने हमले के बाद स्वीडेन के प्रधानमंत्री से बात की और अपनी तरफ से गंभीर संवेदना प्रकट की है।

Scroll to load tweet…

आईएसआईएस के हमलावरों ने की हत्या

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार यह हमला संभवतः आईएसआईएस के आतंकियों ने की है। हमले के बाद कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। हमलावरों ने घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए हैं। अभी भी हमलावर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। उधर, ब्रुसेल्स में आतंक हमले का अलर्ट जारी किया गया है। सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में एक व्यक्ति यह दावा कर रहा है कि वह आईएसआईएस का आंतकी है और उसी ने ब्रुसेल्स में हमला किया है।

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

फुटबॉल मैचों सपोर्टर मारा गया

बेल्जिय में सोमवार की शाम यूरो 2024 का क्वालीफाइंग मैच रहा, इसकी मेबजानी स्वीडन कर रहा था। सुरक्षा कारणों की वजह से मैच को बीच में ही रोक दिया गया। बेल्जियम पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि गोलीबारी की घटना में दो लोग मारे गए हैं। हालांकि पुलिस ने इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि मारा गया व्यक्ति फुटबाल का समर्थक था।

यह भी पढ़ें

Israel-Hamas War: इजराइल जाएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, जॉर्डन किंग अब्दुल्ला से भी मिलेंगे