सार

इजराइल-हमास युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति इजराइल का दौरा करेंगे और अमेरिका-इजराइल की दोस्ती को मजबूत देंगे। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने यह जानकारी दी।

 

Israel-Hamas War. इजराइल और हमास के बीच जारी भीषण युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजराइल का दौरान करेंगे। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि बुधवार को अमेरिकी प्रेसीडेंट इजराइल पहुंचेंगे और इसके बाद जॉर्डन का भी दौरा करेंगे। व्हाइट हाउस से जारी बयान में कहा गया कि अमेरिकी प्रेसीडेंट इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे।

अमेरिकी विदेश मंत्री ने जारी किया बयान

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बताया कि राष्ट्रपति का इजराइल दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण है। इजराइल को हमास के अलावा दूसरे आतंकी संगठनों से अपने लोगों की रक्षा करने और भविष्य के हमलों को रोकने का पूरा अधिकार है। प्रेसीडेंट जो बाइडेन यह बात पहले भी कह चुके हैं और इस दौरे पर भी इसे दोहराएंगे। आत्मरक्षा के लिए इजराइल को हथियार उठाने का पूरा अधिकार है।

जॉर्डन भी जाएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति

व्हाइट हाउस ने बताया कि इजराइल दौरे के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्डन का भी दौरा करेंगे। इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात के बाद वे जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला से भी मिलेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार हमास के हमले में अभी तक इजराइल के करीब 1400 नागरिकों की मौतें हुई हैं। वहीं, इजराइल के पलटवार में 3000 से ज्यादा फिलीस्तीनी मारे गए हैं।

इजराइल ने किया है पलटवार

बीते 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने गाजा की प्रसिद्ध दीवार को करीब 20 जगहों पर तोड़ दिया और इजराइल में घुसपैठ की। हमास ने इजराइल पर 5000 रॉकेट दागने के साथ ही जमीनी स्तर पर भी गोलीबारी की और नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया। हमास के आतंकी इजराइल के दक्षिणी शहर में घुसे और लोगों को मारने के साथ ही उन्हें बंधक भी बनाया। इस हमले के जवाब में इजराइल की सेना लगातार गाजा पर हमले कर रही है। 

यह भी पढ़ें

ट्रंप ने कहा-'गाजा शरणार्थियों को रोकेंगे, अमेरिका में मुस्लिमों की यात्रा पर लगाएंगे प्रतिबंध'