इजराइल ने गाजा बॉर्डर सिक्योर किया, यही से हमास ने दागे थे रॉकेट- जानें लेटेस्ट अपडेट्स

Published : Oct 10, 2023, 01:06 PM ISTUpdated : Oct 10, 2023, 01:36 PM IST
israel hamas

सार

सोमवार की रात इजराइल ने गाजा में करीब 200 ठिकानों का भयंकर बमबारी की है। वहीं, मंगलवार की सुबह इजराइली मिलिट्री ने गाजा बॉर्डर को पूरी तरह से सिक्योर कर लिया। 

Israel Hamas War. इजराइल ने गाजा में हमास के 200 से ज्यादा ठिकानों को मिसाइलों से पाट दिया। इस भयंकर बमबारी से हाहाकार मच गया। तमाम बिल्डिंग, सड़कें, पुल सब जमीदोंज हो गए। इस बीच इजराइल डिफेंस फोर्सेज ने दावा किया है कि अब तक 1500 आतंकवादियों के शव मिल चुके हैं। इसके साथ ही मंगलवार की सुबह इजराइल ने गाजा बॉर्डर को पूरी तरह से कब्जे में लेकर सुरक्षित कर लिया। यह वही बॉर्डर है, जहां करीब 20 जगहों से घुसपैठ करके हमास आतंकियों ने रॉकेट दागे और आम नागरिकों पर गोलीबारी की थी।

फिलीस्तीन के समर्थन में भारतीय मुस्लिम

 

 

इजराइल-हमास वार में लेटेस्ट अपडेट

  • गाजा पट्टी में इजराइल ने 200 ठिकानों का एयर स्ट्राइक की है। गाजा पट्टी में भयंकर बमबारी की गई।
  • सोमवार की शाम हमास ने धमकी दी कि एयर स्ट्राइक नहीं रूकी तो बंधकों को मार डाला जाएगा।
  • इजराइल पीएम ने धमकी पर कहा कि एयर स्ट्राइक तो सिर्फ शुरूआत है, अभी इससे ज्यादा भुगतना होगा।
  • इजराइल ने गाजा के आम लोगों से इजिप्ट गलियारे से निकलने के लिए कहा लेकिन अब वह भी बंद कर दिया गया।
  • यूनिसेफ ने मानवता कॉरिडोर की डिमांड की है, ताकि घायलों का सही तरीके ईलाज किया जा सके।
  • इजराइल ने कहा है कि अभी तक हमें 1500 मिलिटेंट्स की बॉडी मिल चुकी है।
  • अभी तक इजराइल के 900 लोगों की मौत हो चुकी है। इमसें म्यूजिक फेस्टिवल की 260 लाशें भी हैं।
  • फिलीस्तीन ने कहा है कि इजराइल के एयर स्ट्राइक में 690 लोगों की मौते हुई हैं।
  • गाजा की हेल्थ मिनिस्ट्री ने सेफ कॉरिडोर की मांग की है क्योंकि इजराइल भयंकर बमबारी कर रहा है।
  • यूरो-मेड ह्यूमन राइट मॉनिटर ने कहा कि इजराइल बदले की कार्रवाई में आम नागरिकों को मार रहा है।

 

 

कब से शुरू हुई हमास-इजराइल की लड़ाई

बीते 7 अक्टूबर 2023 दिन शनिवार को सुबह-सुबह फिलीस्तीन के हमास आतंकियों ने इजराइल पर करीब 5000 रॉकेट दागे। इतना ही नहीं आतंकवादी इजराइली एरिया में घुसे और आम लोगों पर भी गोलीबारी की। आतंकवादियों ने कई परिवारों को बंधक बना लिया और अपने साथ ले गए। इसके बाद जवाबी कार्रवाइ में इजराइल ने युद्ध छेड़ दिया और शनिवार शाम से ही लगातार जल, थल, नभ तीनों तरफ से हमले कर रहा है।

यह भी पढ़ें

Israel Hamas War: गाजा पर भयंकर बमबारी- 1500 मौतें, सैकड़ों परिवार हमास के बंधक

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

असंभव लेकिन सत्य! बिना औरत देखे 82 साल तक रहा जिंदा, पढ़ें इस शख्स की कहानी
Modi in Ethiopia: मोदी का भव्य स्वागत, खुद कार ड्राइव कर होटल ले गए PM अली-6 PHOTOS