सोमवार की रात इजराइल ने गाजा में करीब 200 ठिकानों का भयंकर बमबारी की है। वहीं, मंगलवार की सुबह इजराइली मिलिट्री ने गाजा बॉर्डर को पूरी तरह से सिक्योर कर लिया।
Israel Hamas War. इजराइल ने गाजा में हमास के 200 से ज्यादा ठिकानों को मिसाइलों से पाट दिया। इस भयंकर बमबारी से हाहाकार मच गया। तमाम बिल्डिंग, सड़कें, पुल सब जमीदोंज हो गए। इस बीच इजराइल डिफेंस फोर्सेज ने दावा किया है कि अब तक 1500 आतंकवादियों के शव मिल चुके हैं। इसके साथ ही मंगलवार की सुबह इजराइल ने गाजा बॉर्डर को पूरी तरह से कब्जे में लेकर सुरक्षित कर लिया। यह वही बॉर्डर है, जहां करीब 20 जगहों से घुसपैठ करके हमास आतंकियों ने रॉकेट दागे और आम नागरिकों पर गोलीबारी की थी।
फिलीस्तीन के समर्थन में भारतीय मुस्लिम
इजराइल-हमास वार में लेटेस्ट अपडेट
कब से शुरू हुई हमास-इजराइल की लड़ाई
बीते 7 अक्टूबर 2023 दिन शनिवार को सुबह-सुबह फिलीस्तीन के हमास आतंकियों ने इजराइल पर करीब 5000 रॉकेट दागे। इतना ही नहीं आतंकवादी इजराइली एरिया में घुसे और आम लोगों पर भी गोलीबारी की। आतंकवादियों ने कई परिवारों को बंधक बना लिया और अपने साथ ले गए। इसके बाद जवाबी कार्रवाइ में इजराइल ने युद्ध छेड़ दिया और शनिवार शाम से ही लगातार जल, थल, नभ तीनों तरफ से हमले कर रहा है।
यह भी पढ़ें
Israel Hamas War: गाजा पर भयंकर बमबारी- 1500 मौतें, सैकड़ों परिवार हमास के बंधक