सार
इजराइल लगातार गाजा पर बमबारी कर रहा है। बीती रात हुई बमबारी में दो फिलीस्तीनी पत्रकारों के भी मारे जाने की खबर है। इजराइल ने गाजा को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया है।
Israel Hamas War. इजराइल ने गाजा में अनाज, पानी, ईंधन सहित सभी जरूरी चीजों की सप्लाई रोक दी है और लगातार बमबारी कर रहा है। इस भयानक वार में अब तक 704 फिलीस्तीनियों के मारे जाने की सूचना है। वहीं, इजराइल के हेल्थ ऑफिशियल्स के अनुसार 900 इजराइली भी मारे गए हैं। वेस्ट बैंक पर 17 फिलीस्तीनी आतंकी और हेजबुल्लाह के 4 फाइटर मारे गए हैं। हेजबुल्लाह लेबनान बॉर्डर से इजराइल पर हमले कर रहा है, जिसके जवाब में इजराइल ने भी मिसाइल दागे हैं।
इजराइल हमार युद्ध में अब तक क्या हुआ
इजराइल मिलिट्री ने गाजा की दीवार पर फुल कंट्रोल का ऐलान कर दिया है। वे फिलीस्तीन और हमास के ठिकानों को निशाना बनाकर बमबारी कर रहे हैं। इजराइल मिलिट्री के प्रवक्ता ने कहा कि पिछले 24 घंटे में गाजा की 40 किलोमीटर दीवार के पास किसी तरह की घुसपैठ नहीं हुई है। लेकिन हमास के कई फाइटर अभी भी इजराइल की सीमा के अंदर हैं। शनिवार को हमास ने इजराइल पर हमला करने के लिए दीवार को करीब 20 जगहों पर तोड़ा था। गाजा की यह दीवार इजराइल के सिक्योरिटी बैरियर के रूप में जानी जाती है।
हमास ने 100 परिवारों को बनाया बंधक- रिपोर्ट
इजराइल मिलिट्री ने कहा है कि गाजा में हमास वाले एरिया में करीब 100 परिवारों और उनके लोगों को बंधक बनाया गया है। इजराइल न्यूज पेपर के रिपोर्ट दी है कि हमास ने 100-150 लोगों को बंधक बनाया गया है। इजराइल सिक्योरिटी फोर्स के लोगों को बंधक बनाया गया है। इजराइल की मिलिट्री सभी बंधकों को वापस लाने के लिए तैयारी कर चुकी है। इस बीच गाजा के एक मंत्री ने दोनों से अपील की है कि मेडिकल सुविधाओं के लिए सुरक्षित पैसेज उपलब्ध कराया जाए ताकि घायलों को बचाया जा सके।
थाइलैंड के 18 नागरिकों को हमास ने मार डाला
अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि थाइलैंड के करीब 18 लोगों को हमास ने मार डाला है। जबकि करीब 10 महिलाएं और पुरूषों को हमास ने बंधक बनाया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि थाइलैंड के करीब 3000 लोगों को अपने देश वापस जाने का फरमान सुनाया गया है। 12 अक्टूबर को करीब 15 थाईलैंड निवासी अपने देश पहुंच सकते हैं।
यह भी पढ़ें
Israel Hamas War: इजराइल ने 48 घंटे में 3 लाख सैनिक इकट्ठा किए, 700 मौतें- 2300 घायल