इजराइल हमास वार जारी है और हमास के आंतकियों पर इजराइल लगातार पलटवार कर रहा है। क्योंकि बीते 7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर बड़ा हमला किया था।
Israel Hamas War. इजराइल और हमास के बीच जारी जंग में मौतों का सिलसिला जारी है। इस बीच इजराइली डिफेंस फोर्सेस ने हमास आतंकियों के दिल दहलाने वाले नोट जारी किए हैं, जिसमें वे इजराइलियों का सिर कलम करने, दिल और कलेजा निकाल लेने की बातें कर रहे हैं। इसी बीच फिलीस्तीनी हेल्थ डिपार्टमेंट ने कहा है कि गाजा के हॉस्पिटल्स पूरी तरह से ऑउट ऑफ सर्विस हो गए हैं। पढ़ें अब तक की 10 बड़ी बातें...
Israel Hamas War: अब तक की 10 बड़ी बातें
फिलीस्तीनी हेल्थ मिनिस्ट्री के प्रवक्ता ने कहा कि गाजा के हॉस्पिटल पूरी तरह से ऑउट ऑफ सर्विस हो चुके हैं और मरीजों का ईलाज नहीं हो पा रहा है।
कतर के प्राइम मिनिस्टर ने कहा कि जल्द ही मसले में ब्रेक थ्रू मिलने वाला है। हमास के जल्द से जल्द सभी बंधकों को रिहा कर सकता है।
यूनाइटेड नेशंस ने कहा कि गाजा के हॉस्पिटल पूरी तरह से शट डाउन हो सकते हैं क्योंकि जरूरत भर का ईंधन भी नहीं बचा है।
इजराइल ने वेस्ट बैंक के रिफ्यूजी कैंप पर हमला किया है, जिसमें कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला ड्रोन से किया गया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो इजराइली अटैक में अभी तक 6546 फिलीस्तीनियों की मौत हो चुकी है। वहीं इजराइल के 1400 लोग मारे गए हैं।
इसी बीच इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच जारी जंग को लेकर लेबनान की अथॉरिटी ने कहा कि यह नॉर्मल है, ऐसा होता रहता है।
यूके बेस्ड चैरिटी ऑक्सफैम ने कहा है कि गाजा में पीने का पानी बिल्कुल भी खत्म हो चुका है। यह आने वाले दिनों में बड़ा मसला बनने वाला है।
इजराइल हमास जंग के बीच ब्रिटेन के पीएम सुनक ने कहा कि हम सीजफायर के पक्ष में नहीं हैं लेकिन मानवीय सहायता जारी रहनी चाहिए।
गाजा में लोगों के सामने बड़ी त्रासदी यह है कि इजराइल हमला करता जा रहा है। वहीं इजराइल का कहना है कि आतंकियों ने आम लोगों को शेल्टर बनाया है।
इजिप्ट के रास्ते गाजा में मानवीय सहायता मिल रही है लेकिन इजराइल ने किसी तरह की छूट नहीं दी है और गाजा को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।