इजराइली डिफेंस फोर्सेस ने हमास कमांडरों का हाथ से लिखा वह नोट शेयर किया है, जिसमें वे आतंकियों को निर्देश दे रहे हैं कि दुश्मन का सिर कलम कर दो और उनके दिल और गुर्दे निकाल लो। 

Israel Hamas War. इजराइल डिफेंस फोर्सेस ने गाजा के हमास कमांडरों का हाथ से लिखा नोट शेयर किया है। यह नोट हमास के उन आतंकियों को दिए गए थे, जिन्होंने इजराइल में घुसपैठ करके भारी तबाही मचाई थी। नोट में कमांडर्स ने दिल दहलाने वाले निर्देश दिए हैं। आतंकियों को साफ कहा गया कि यह जान लो आपका दुश्मन ऐसी बीमारी से जूझ रहा है जिसका सिर काटने, दिल और गुर्दा बाहर निकालने के अलावा कोई दूसरा ईलाज नहीं है। इसलिए दुश्मन का सिर कलम कर दो, दिल और गुर्दे बाहर निकाल लो।

आईडीएफ ने किया चौंकाने वाला खुलासा

इजराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। इसमें 7 अक्टूबर के नरसंहार में शामिल हमास आतंकवादी को दिया गया हाथ से लिखा नोट जारी किया गया है। गाजा में हमास कमांडरों के नाम से लिखे गए इस नोट में चौंकाने वाला संदेश था जो समूह के भयावह इरादों को बताता है। इसमें लिखा था कि तुम्हारा यह दुश्मन एक ऐसी बीमारी है जिसका सिर काटने और दिल और कलेजा निकालने के अलावा कोई इलाज नहीं है। यह परेशान करने वाला मैसेज हमार की क्रूरता और उनके आतंक को समझने के लिए काफी है।

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

क्या है हमास आतंकवादी संगठन

हमास फिलिस्तीनी आतंकी संगठन है जो लंबे समय से इजराइल, संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोपीय संघ और दूसरे देशों और संगठनों द्वारा आतंकवादी संगठन माना गया है। बीते 7 अक्टूबर के इजराइल पर हमास ने हमला किया और भारी तबाही मचाई। अब जो मैसेज मिला है, वह बेहद चौंकाने वाला है, जो कि मानवता के प्रति क्रूरता से भरा है। यह मैसेज पूरी दुनिया को परेशान करने वाला है। आईडीएफ ने कहा कि इंटरनेशनल कानूनों का खुला उल्लंघन करते हुए हमास के आतंकियों ने जिस तरह से निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया, वह उनकी भयानक मानसिकता का परिचय देने वाला है।

यह भी पढ़ें

कश्मीर भी Gaza की तरह...पाकिस्तान ने उगला जहर तो भारत ने ऐसे बंद की बोलती