इजराइल के कोने-कोने में कोहराम मचाना चाहता था हमास, इस तरह भरा लड़ाकों में जोश

Published : Oct 25, 2023, 07:23 PM ISTUpdated : Oct 25, 2023, 07:32 PM IST
Israel Hamas War

सार

इजरायली डिफेंस फोर्सेस को 7 अक्टूबर को इज़राइल में घुसने वाले हमास आतंकी के पास से एक ऐसा नोट मिला है, जिसमें लिखी बातें सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे। आईडीएफ ने इस नोट को जारी किया है।

Israel Hamas War : इजरायल-हमास की जंग को 20 दिन हो गए हैं। हजारों जान जा चुकी हैं और कई लोग घायल हैं। गाजा पर इजराइली अटैक जारी है। दूसरी तरफ हमास, हिजबुल्ला और ईरान अपनी रणनीति बना रहे हैं। 7 अक्टूबर को हमास के हमले के साथ शुरू हुए इस युद्ध में अब एक नई चीज सामने आई है। इजरायली डिफेंस फोर्सेस (IDF) को 7 अक्टूबर को इज़राइल में घुसने वाले हमास आतंकी के पास से एक ऐसा नोट मिला है, जिसमें लिखी बातें सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे। आईडीएफ ने इस नोट को जारी किया है और हमास के इरादे दुनिया को बताए हैं।

हमास के नोट में क्या लिखा है

इस नोट में हमास ने अपने लड़ाकों में जोश भरने के लिए लिखा- 'अपनी-अपनी तलवारें उठा लो, उसकी धार भी तेज कर लो और अपने इरादों पर डटे रहो, क्योंकि दुश्मन एक बीमारी की तरह है, जिसका इलाज संभव नहीं. इसलिए दुश्मन का सिर काटने और कलेजा निकालने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं है।' IDF प्रवक्ता जनरल डेनियल हगारी ने बताया कि जो कागज का टुकड़ा हमास आतंकियों के पास मिला है, उसमें साफ तौर पर लिखा गया है कि 'उन पर हमला करो'. उन्होंने बताया कि '7 अक्टूबर की सुबह एक हजार से ज्यादा हमास आतंकी इजराइल में घुसे और गाजा सीमा से सटे इजरायली शहरों और आईडीएफ ठिकानों पर हमले किए। पहले हमले के बाद 1,400 इजराइल नागरिक मारे गए।'

7 अक्टूबर को इजराइल में क्या हुआ

7 अक्टूबर को हमास आतंकियों ने गाजा से इजरायल पर सिर्फ 20 मिनट में ही 5,000 से ज्यादा रॉकेट दाग दिए थे। इजरायल ने भी इसका जवाब दिया और कई रॉकेट गाजा पट्टी की तरफ छोड़े। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायली हमले में गाजा में 5 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, जबकि वेस्ट बैंक में मरने वालों की संख्या 103 है। वहीं, 16,297 से ज्यादा लोग घायल हैं। इजराइल में घायल होने वालों की संख्या 6 हजार के करीब है।

युद्ध में हिजबुल्लाह की एंट्री

इजराइल-हमास युद्ध में अब लेबनान की ओर से हिज्बुल्लाह की एंट्री हो गई है। हिजबुल्लाह और इजराइल ने एक-दूसरे पर हमले किए हैं। जिससे युद्ध के भीषण होने की आशंका बढ़ गई है। हिज्बुल्लाह ने गाजा पर हो रहे इजराइली हमले को लेकर भी चेतावनी दी है। वहीं, इजराइली सेना का कहना है कि वे आक्रामक तरीके से जवाबी कार्रवाई करते रहेंगे।

इसे भी पढ़ें

क्या इजराइल को हरा सकता है हिजबुल्ला, जानें हमास से कितना ताकतवर?

 

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Japan Earthquake: 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट, 10 फीट ऊंची लहरें उठने की आशंका
पाकिस्तानी संसद में गधे के घुसने का वीडियो वायरल, जानें क्या है इसका सच