इजराइल के कोने-कोने में कोहराम मचाना चाहता था हमास, इस तरह भरा लड़ाकों में जोश

इजरायली डिफेंस फोर्सेस को 7 अक्टूबर को इज़राइल में घुसने वाले हमास आतंकी के पास से एक ऐसा नोट मिला है, जिसमें लिखी बातें सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे। आईडीएफ ने इस नोट को जारी किया है।

Satyam Bhardwaj | Published : Oct 25, 2023 1:53 PM IST / Updated: Oct 25 2023, 07:32 PM IST

Israel Hamas War : इजरायल-हमास की जंग को 20 दिन हो गए हैं। हजारों जान जा चुकी हैं और कई लोग घायल हैं। गाजा पर इजराइली अटैक जारी है। दूसरी तरफ हमास, हिजबुल्ला और ईरान अपनी रणनीति बना रहे हैं। 7 अक्टूबर को हमास के हमले के साथ शुरू हुए इस युद्ध में अब एक नई चीज सामने आई है। इजरायली डिफेंस फोर्सेस (IDF) को 7 अक्टूबर को इज़राइल में घुसने वाले हमास आतंकी के पास से एक ऐसा नोट मिला है, जिसमें लिखी बातें सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे। आईडीएफ ने इस नोट को जारी किया है और हमास के इरादे दुनिया को बताए हैं।

हमास के नोट में क्या लिखा है

Latest Videos

इस नोट में हमास ने अपने लड़ाकों में जोश भरने के लिए लिखा- 'अपनी-अपनी तलवारें उठा लो, उसकी धार भी तेज कर लो और अपने इरादों पर डटे रहो, क्योंकि दुश्मन एक बीमारी की तरह है, जिसका इलाज संभव नहीं. इसलिए दुश्मन का सिर काटने और कलेजा निकालने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं है।' IDF प्रवक्ता जनरल डेनियल हगारी ने बताया कि जो कागज का टुकड़ा हमास आतंकियों के पास मिला है, उसमें साफ तौर पर लिखा गया है कि 'उन पर हमला करो'. उन्होंने बताया कि '7 अक्टूबर की सुबह एक हजार से ज्यादा हमास आतंकी इजराइल में घुसे और गाजा सीमा से सटे इजरायली शहरों और आईडीएफ ठिकानों पर हमले किए। पहले हमले के बाद 1,400 इजराइल नागरिक मारे गए।'

7 अक्टूबर को इजराइल में क्या हुआ

7 अक्टूबर को हमास आतंकियों ने गाजा से इजरायल पर सिर्फ 20 मिनट में ही 5,000 से ज्यादा रॉकेट दाग दिए थे। इजरायल ने भी इसका जवाब दिया और कई रॉकेट गाजा पट्टी की तरफ छोड़े। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायली हमले में गाजा में 5 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, जबकि वेस्ट बैंक में मरने वालों की संख्या 103 है। वहीं, 16,297 से ज्यादा लोग घायल हैं। इजराइल में घायल होने वालों की संख्या 6 हजार के करीब है।

युद्ध में हिजबुल्लाह की एंट्री

इजराइल-हमास युद्ध में अब लेबनान की ओर से हिज्बुल्लाह की एंट्री हो गई है। हिजबुल्लाह और इजराइल ने एक-दूसरे पर हमले किए हैं। जिससे युद्ध के भीषण होने की आशंका बढ़ गई है। हिज्बुल्लाह ने गाजा पर हो रहे इजराइली हमले को लेकर भी चेतावनी दी है। वहीं, इजराइली सेना का कहना है कि वे आक्रामक तरीके से जवाबी कार्रवाई करते रहेंगे।

इसे भी पढ़ें

क्या इजराइल को हरा सकता है हिजबुल्ला, जानें हमास से कितना ताकतवर?

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata की तिरंगे में लिपटी सबसे पहली तस्वीर, अंतिम दर्शन करने उमड़ी भीड़
'हाथ' से छूटा हरियाणा, अब अखिलेश यादव ने कांग्रेस को दिया जोर का झटका! Rahul Gandhi
कांग्रेस के जबड़े से BJP ने कैसे छीना हरियाणा? जीत का असली हीरो कौन-5 Point में जानें
उर्फी जावेद का रिस्की वीडियो वायरल #Shorts #urfijaved
टूट कर बिखर जाएगा इंडिया गठबंधन? कांग्रेस की 'अनदेखी' पर सहयोगियों का जुबानी हमला