गाजा में हर रोज इतने बच्चों के सिर से उठ रहा है मां का साया, कलेजा चीर कर रख देगी चौंकाने वाली रिपोर्ट

Published : May 04, 2024, 05:01 PM IST
 Israel Hamas warR

सार

: इजरायल और हमास के बीच पिछले 7 महीने से जारी युद्ध के दौरान अब तक हजारों की संख्या में फिलिस्तीनी लोगों की मौत हो चुकी है। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक कुल 34 हजार से ज्यादा लोगों मारे जा चुके है।

Israel Hamas war: इजरायल और हमास के बीच पिछले 7 महीने से जारी युद्ध के दौरान अब तक हजारों की संख्या में फिलिस्तीनी लोगों की मौत हो चुकी है। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक कुल 34 हजार से ज्यादा लोगों मारे जा चुके है। हालांकि, इसी बीच एक ऐसी रिपोर्ट निकलकर सामने आई है, जो आम कलेजा चिर कर रख देगा। नई रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल और हमास युद्ध की शुरुआत के बाद से गाजा पट्टी में हर दिन औसतन कम से कम 37 फ़िलिस्तीनी बच्चे अपनी मां को खो दे रहे हैं।

फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी (UNRWA) ने शुक्रवार 3 मई को एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि इजरायली सेना गाजा पट्टी में महिलाओं को निशाना बना रही है। उन्होंने युद्ध को महिलाओं पर युद्ध बताया। एजेंसी के मुताबिक, गाजा पट्टी में 10,000 से ज्यादा महिलाएं मारी गईं और 19,000 घायल हुईं। इसमें बताया गया है कि गाजा पट्टी में 155,000 से अधिक गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए रहने की स्थिति भयानक है, क्योंकि उन्हें पानी और साफ सुथरा माहौल नहीं मिल पा रहा है।

 

 

गाजा में मरने वालों में महिलाएं और बच्चे

पिछले आधे साल से अधिक समय से इजरायल गाजा पर हवाई हमले कर रहा है, जिससे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मौतें हुई है। 7 अक्टूबर के बाद से, गाजा में 34,600 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 77,800 से अधिक घायल हुए हैं, जिनमें से अधिकांश महिलाएं और बच्चे हैं।

ये भी पढ़ें: बाइडेन के ज़ेनोफोबिक बयान पर विदेश मंत्री एस जयशंकर का पलटवार, अमेरिका के राष्ट्रपति को दिखाया आईना, कही ये बात

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Japan Earthquake: 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट, 10 फीट ऊंची लहरें उठने की आशंका
पाकिस्तानी संसद में गधे के घुसने का वीडियो वायरल, जानें क्या है इसका सच