Video:अपने आंसू नहीं छुपा पाया हमास चीफ इस्माइल हनियेह, जानें ऐसी क्या आई मुसीबत की बिखर गई दुनिया

Published : Apr 11, 2024, 11:09 AM IST
Israel hamas

सार

हमास चीफ ने बेटे और पोते के मौत पर अरब अल जज़ीरा को कहा कि अगर दुश्मनों को लगता है कि वो इस तरह के काम करके हमारे आंदोलन को कमजोर कर सकता है तो ये उसकी भूल है।

इजरायल-हमास युद्ध। इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध के दौरान हमास चीफ इस्माइल हनियेह के परिवार के सदस्यों की इजरायली हमले में मौत हो गई। बुधवार (10 अप्रैल) को गाजा में हुए इजरायली हमले में हमास चीफ इस्माइल हनियेह के 3 बेटे समेत 2 पोते की मौत हो गई। इस खबर की जानकारी मिलते ही हमास चीफ रो पड़ा। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखकर ऐसा लग रहा था कि मानों उसे यकीन ही नहीं हो रहा था कि उसके साथ भी ऐसा कुछ हो सकता है।

 

 

हमास चीफ ने बेटे और पोते के मौत पर अरब अल जज़ीरा को कहा कि अगर दुश्मनों को लगता है कि वो इस तरह के काम करके हमारे आंदोलन को कमजोर कर सकता है तो ये उसकी भूल है। मेरे बेटों का खून हमारे लोगों के खून से अधिक प्रिय नहीं है। वो हमारे स्थिति को नहीं बदल सकते हैं। बता दें कि इससे पहले भी हनियेह का घर इजरायली हवाई हमले में बर्बाद हो चुका था।

 

 

तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगन ने की बात

बेटे और पोते के मौत के बाद तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगन ने हमास चीफ इस्माइल हनियेह से फोन पर बात की। इस दौरान एर्दोगन सांत्वना दी। उन्होंने समर्थन व्यक्त किया और पूरी मदद करने का भरोसा जताया। वहीं इससे पहले हनियेह के सबसे बड़े बेटे ने एक फेसबुक पोस्ट में पुष्टि की कि उसके तीन भाई मारे गए हैं। अब्देल-सलाम हनियेह ने लिखा, “भगवान का शुक्रिया, जिन्होंने मेरे भाइयों हाज़म, अमीर और मोहम्मद और उनके बच्चों की शहादत से हमें सम्मानित किया।”

ये भी पढ़ें: साउथ कोरिया पीएम हान डक-सू ने राष्ट्रपति को भेजा इस्तीफा, पार्लियामेंट्री इलेक्शन में सत्ताधारी पार्टी को मिली करारी हार

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Epstein Files Release: 1.8 लाख तस्वीरें, 2000+ वीडियो-बिल गेट्स के छिपे कौन से चौंकाने वाले राज?
Congo Rubaya Mine Collapse: जिस धातु पर टिकी टेक इंडस्ट्री, वही खदान ढही, जिंदा दफन हो गए 227 लोग