सार
साउथ कोरिया के प्रधानमंत्री ने हान डक सू ने इलेक्शन में हार के बाद राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा भेजा है। उनके साथ कुछ अन्य नेताओं ने भी अपना रेजिगनेशन दे दिया है।
वर्ल्ड न्यूज। साउथ कोरिया के प्रधानमंत्री ने हान डक सू ने इलेक्शन में हार के बाद राष्ट्रपति योन सूक इयोल को अपना इस्तीफा भेजा है। उनके साथ कुछ अन्य नेताओं ने भी अपना रेजिगनेशन दे दिया है। पार्लियामेंट्री इलेक्शन में रूलिंग पार्टी को भारी मतों से हार का सामना करना पड़ा है।
विपक्षी डेमेक्रेटिक पर्टी 161 सीटों पर आगे चल रही
चुनाव के शुरुआती रुझानों की बात करें तो विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी 161 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं सत्ताधारी पीपल्स पावर पार्टी 90 सीटों पर आगे हैं। दक्षिण कोरिया के पार्लियामेंट्री चुनाव के लिए बुधवार को वोटिंग हुई थी। नतीजों के शुरुआती रुझान जो सामने आए हैं उसमें राष्ट्रपति यून सुक की पार्टी पिछड़ती जा रही है। पिछड़ती जा रही है। जबकि विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने की उम्मीद दिखने लगी है। चुनाव के अंतिम नतीजे गुरुवार शाम तक जारी हो सकते हैं।
पढ़ें Video: BJP ने लोकसभा चुनाव में नया गाना किया जारी, 12 अलग-अलग भाषाओं में किया गया पेश
पीएम समेत राष्ट्रपति के कई अधिकारियों ने इस्तीफे की पेशकश की
प्रधानमंत्री हान डक सू समेत कई नेताओं ने राष्ट्रपति यून सुक योल से मिलकर अपने इस्तीफे उन्हें इस्तीफा सौंपा है। हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं कि उनका रेसिगनेशन स्वीकार कर लिया गया है या नहीं। दरअसल सत्ताधारी पार्टी पीपल्स पावर पार्टी को संसदीय चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है। पीएम हान डक सू ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए राष्ट्रपति को इस्तीफा सौंपा है।
डेमोक्रेटिक पार्टी को फुल मेजोरिटी के संकेत
गुरुवार सुबह करीब छह बजे तक 99 फीसदी वोटों की गिनती हो चुकी है। इसमें डेमोक्रेटिक पार्टी को 300 में से 170 सीटों पर जीत मिलने की उम्मीद है। वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी की सहयोगी लिबरल पार्टी को भी कम से कम 10 सीटों पर जीत मिल सकती है। डेमोक्रेटिक पार्टी के 196 सीटों पर जीत दर्ज करने के दावे किए गए थे लेकिन नतीजे इसके बिल्कुल विपरीत आए हैं। इससे राष्ट्रपति को भी बड़ा झटका लगा है।
254 सीटों के लिए हुआ था मतदान
दक्षिण कोरिया में संसद की 300 सीटें हैं जिनमें से 254 सीटों पर सीधे चुनाव लड़ा गया है। वहीं 46 अन्य सीटें पार्टी समर्थन के मुताबिक बांटी जाती हैं। दक्षिण कोरिया के संसदीय चुनाव में करीब 67 फीसदी मतदाताओं ने वोट दिया था। यह दक्षिण कोरिया के संसदीय चुनाव में सबसे ज्यादा वोटिंग प्रतिशत है।