गाजा पट्टी की किस मुस्लिम देश ने कितनी मदद की? आंकड़ा देख चौंक जाएंगे

इजराइल के हमले के बाद गाजा में तबाही का मंजर है। बड़ी संख्या में इमारतें ध्वस्त हो गई हैं, हजारों लोग मारे गए हैं, जो बच गए हैं, वे शहर छोड़कर जाने को मजबूर हैं। हालांकि, इस बीच फिलिस्तीन समर्थक कई देशों ने गाजा के लोगों को मानवीय सहायता भी भेजी है।

Satyam Bhardwaj | Published : Nov 9, 2023 10:08 AM IST

Israel Hamas War : इजराइल के हमले में गाजा का हाल बद से बदतर हो गया है। मिसाइल-रॉकेट दागकर इजराइल ने कई शहरों को बर्बाद कर दिया है। अब तक बड़ी संख्या में लोग मारे जा चुके हैं, जो बचें हैं वो अपना घर और शहर छोड़कर जा रहे हैं। हर तरफ तबाही का मंजर है और दुनिया की तरफ मदद की आस है। इस बीच कई देस गाजा (Gaza) की मदद को आगे आए हैं। इनमें ईरान और सऊदी अरब समेत कई मुस्लिम देश शामिल हैं। आइए जानते हैं किस देश ने गाजा की अब तक कितनी मदद की है...

गाजा में किस देश ने क्या भेजा

Latest Videos

गाजा को अब तक सबसे ज्यादा मदद करने वाले देशों में ईरान, तुर्की, यूएई, सऊदी अरब, कतर, जॉर्डन और ट्यूनीशिया जैसे मुस्लिम देश हैं। इन सभी ने खासतौर पर मेडिकल सामान और खाने-पीने की चीजें भेजी हैं। ईरान और सऊदी ने गाजा की आर्थिक मदद भी की है। मिस्र से रफा क्रॉसिंग के जरिए 530 ट्रकों में अब तक सामान भेजा जा चुका है। गाजा के लिए दुनियाभर में डोनेशन कैंपेन भी चलाया जा रहा है। इधर इजराइल ने गाजा का हुक्का-पानी ही बंद कर दिया है। वहां न तो बिजली है और ना ही खाने को खाना, पीने को पानी। अस्पतालों के हालात ऐसे हैं कि मोबाइल की रोशनी में किसी तरह मरीजों का इलाज चल रहा है।

ईरान ने गाजा की कितनी मदद की

गाजा में इजराइल के हमले का सबसे ज्यादा विरोध ईरान ने किया है। इजराइल के हमलों के बीच ईरान ने अरब मुल्कों को एकजुट करने की कई कोशिशें की हैं। यहां तक की उसने इजराइल को खुली चेतावनी भी दी है। ईरान ने गाजा को मानवीय और आर्थिक दोनों तौर पर मदद की है। इजराइली हमले के बाद गाजा को ईरान ने 60 टन मानवीय मदद भेजा है। इसमें दवा, खाना, मेडिकल इक्वीपममेंट और कई तरह की जरूरत के सामान हैं। इतना ही नहीं ईरान के रेड क्रेसेंट सोसाइटी ने गाजा के लोगों की मदद के लिए 1.5 मिलियन डॉलर यानी 730 अरब रियाल का फंड जुटाया है, जिससे गाजा की मदद की जाएगी।

गाजा की सऊदी अरब ने कितनी मदद की

गाजा की मदद करने वाले देशों में सऊदी अरब का भी नाम है। सऊदी ने हाल ही में गाजा के लिए डोनेशन अभियान शुरू किया है। कुछ ही घंटों में 17 मिलियन का फंड भी जमा हो गया। सऊदी भी लगातार युद्ध विराम की अपील कर रहा है। क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान तमाम वैश्विक विरोधों के बावजूद इजराइल के साथ दोस्ती कायम रखी है लेकिन गाजा की मदद भी की है। सऊदी अरब के किंग सलमान ने गाजा को 8 मिलियन डॉलर की मदद भेजी है। प्रिंस मोहम्मद ने 5.3 मिलियन डॉलर के आर्थिक मदद का ऐलान किया है। इन सभी के अलावा कतर, यूनाइटेड अरब अमीरात और दूसरे खाड़ी मुल्क गाजा को लगातार मदद भेज रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

दिल्ली से कितना कम है गाजा का AQI, जहां महीनेभर से हो रही बमबारी?

 

इजराइल का बदला: 1 के बदले 7 की हत्या, अब तक Hamas के 60 कमांडर मारे

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा चुनाव में चला नायब सिंह सैनी का जादू, गेमचेंजर बनीं ये 10 बातें । Haryana Election Result
हरियाणा चुनाव में हार के बाद बोलना भी कांग्रेस के लिए हो गया 'गुनाह'! चुनाव आयोग ने...
'हाथ' से छूटा हरियाणा, अब अखिलेश ने कांग्रेस को दिखाए तेवर! । Haryana Election Result । Rahul Gandhi
कौन है हरियाणा में BJP की जीत का हीरो,5 Point में जानें कांग्रेस के जबड़े से कैसे छीनी जीत
Bigg Boss LIVE Updates 🔴 गरमागरम बहस, फ़्लर्टी एक्सचेंज और ड्रामा सामने आया |