इजरायल की सेना ने दावा किया कि हमले में कम से कम 300 से इजरायली मारे जा चुके हैं। एक हजार से अधिक लोग घायल भी हो चुके हैं।
Israel Hamas War: इजरायली और फिलिस्तीनी ग्रुप हमास के बीच जंग तेज हो चुकी है। एक तरफ जहां हमास ने ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड का ऐलान किया है तो दूसरी ओर इजरायल ने ऑपरेशन आयरन स्वार्ड्स की घोषणा की है। इस संघर्ष के दूसरे दिन तक एक हजार के आसपास लोगों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है। मारे गए लोगों में कम से कम 400 हमास के लड़ाके भी हैं।
फिलिस्तीनी ग्रुप हमास का इजरायल पर किए गए सबसे बड़े हमले में बडे़ पैमाने में रॉकेट से हमले किए जा रहे हैं। शनिवार को करीब 20 मिनट में ही हमास ने 5 हजार से अधिक रॉकेट्स से हमला किया।
हमास ने इजरायल पर हवाई हमले के साथ साथ जमीन और समुद्री हमले भी किए।
इजरायल की सेना ने दावा किया कि हमले में कम से कम 300 से इजरायली मारे जा चुके हैं। एक हजार से अधिक लोग घायल भी हो चुके हैं।
गाजा के अधिकारियों ने बताया कि इजरायल के तेज हवाई हमलों की वजह से फिलिस्तीनियों के मरने की संख्या में इजाफा हुआ है। कम से कम 400 हमास के लड़ाकों को इजरायल ने मार गिराया है। 1700 के आसपास लोग घायल हुए हैं।
इजरायल के खिलाफ हमास की जंग में हिजबुल्लाह भी साथ आ गया है। लेबनान के ईरान समर्थित ग्रुप हिजबुल्लाह ने हमास के साथ एकजुटता दिखाने के लिए विवादित बार्डर से इजरायली ठिकानों पर बड़ी संख्या में तोप के गोले दागे और मिसाइल्स से हमला बोला।
इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को हमास के हमले को काला दिन बताते हुए बदला लेने की कसम खाई है। उन्होंने कहा कि हमारी सेना हमास के खात्मे तक चुप नहीं बैठेगी। हम पूरी ताकत से हमास की क्षमताओं को नष्ट करने में जुटे हुए हैं। हम उन पर अंत तक हमला करेंगे।
बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में हमास के ठिकानों के आसपास से फिलिस्तीनियों को चले जाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि फिलिस्तीनियों को हमास के ठिकानों को छोड़ देना चाहिए क्योंकि जल्द ही उन ठिकानों को मलबे में तब्दील किया जाएगा।
इजरायल ने दावा किया है कि हमास ने 100 से अधिक सैनिकों और नागरिकों को किडनैप कर लिया है। सेना के प्रवक्ता रिचर्ड हेचट ने कहा कि आतंकियों ने लोगों के घरों में तोड़फोड़ की है और नागरिकों की हत्या की है। हमास के आतंकियों ने बड़ा घुसपैठ किया है। सेना उन घुसपैठियों से लगातार लड़ रही है।
इजरायली सेना ने बताया कि हमास ने हजारों रॉकेट छोड़ने के साथ ही जमीन की तरफ से काफी संख्या में घुसपैठ कराया। इन घुसपैठियों ने मौके का फायदा उठाकर कस्बों में और सैन्य चौकियों पर हमला बोला है। हमास ने घुसपैठ के बाद हर ओर बेतहाशा गोलीबारी की जिससे काफी संख्या में नागरिक मारे गए।
हमास ने इस हमले को ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड नाम दिया है। इस लड़ाई में इस्लामिक और अरब देशों के शामिल होने की अपील की है। हमास प्रमुख इस्लाइल हानियेह ने कहा कि हम बड़ी जीत की ओर हैं।
हमास ने बंदी बनाए गए कई इजराइलियों की तस्वीरें जारी कीं। गाजा के पास इजराइली शहर सडेरोट की की सड़कों और कारों में पड़े शवों का वीडियो जारी कर दहशत फैलाने का काम किया है।
हमास के हमलों के जवाब में इजरायल ने ऑपरेश स्वार्ड ऑफ आयरन लांच किया है। इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि हमास बुराई का प्रतीक है। क्योंकि उसने महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के बीच अंतर नहीं किया। यह एक आपराधिक हमला था। हमास को बहुत जल्दी एहसास होगा कि उसने एक गंभीर गलती की है।
इस भयंकर संघर्ष को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। उधर, अमेरिका ने इजरायल के साथ एकजुटता दिखाई है। अमेरिका ने हमले के कुछ घंटों बाद ही 8 बिलियन डॉलर के इमरजेंसी मिलिट्री सहायता का ऐलान किया।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इजरायल के पक्ष में एकजुटता दिखाते हुए हर संभव साथ देने का वादा किया।
इजरायल में भारतीय दूतावास ने यहां रहने वाले अपने नागरिकों को स्थानीय आदेशों व प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।