VIDEO: हमास ने बच्चों के दिलों में घोला जहर, देखें बंधक बने यहूदी बच्चे को किस तरह कर रहे प्रताड़ित

Published : Oct 08, 2023, 03:02 PM ISTUpdated : Oct 09, 2023, 07:03 PM IST
Kids in Gaza Harass Jewish child

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि गाजा पट्टी के बच्चे बंधक बनाए गए एक यहूदी बच्चे को प्रताड़ित कर रहे हैं।

तेल अवीव। फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने बच्चों के दिलों में जहर घोल दिया है। गाजा पट्टी से ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जिनसे इस बात की पुष्टि हो रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि गाजा पट्टी के बच्चे बंधक बनाए गए एक यहूदी बच्चे को प्रताड़ित कर रहे हैं।

 

 

शनिवार को हमास के आतंकियों ने इजरायल पर हमला किया था। इजरायल को निशाना बनाते हुए 5000 से अधिक रॉकेट दागे गए। इसके साथ ही बड़ी संख्या में आतंकियों ने सीमा पार कर इजरायल में घुसपैठ की। आतंकियों ने काफी इजरायली नागरिकों को बंधक बनाया है। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: ईरान की मदद से इजरायल पर हमास ने किया इतना बड़ा हमला, नेतन्याहू ने दी ये चेतावनी

इजरायल ने की है युद्ध की घोषणा
रविवार को भी हमास ने इजरायल पर रॉकेट दागे। हमास द्वारा किए गए हमले के जवाब में इजरायल ने युद्ध की घोषणा की है। इजरायली वायु सेना ने गाजा पट्टी में शनिवार-रविवार की रात भारी बमबारी की। रविवार को भी हवाई हमले जारी हैं। हमास के ठिकानों पर मिसाइलों और बमों से हमला किया जा रहा है। इसके साथ ही इजरायली सैनिक जमीन पर भी हमास के आतंकियों के साथ लड़ाई कर रहे हैं। कई बंधकों को छुड़ाया गया है और आतंकियों को मार गिराया गया है।

यह भी पढ़ें- 3 वीडियो में देखें कैसे हमास के आतंकियों पर कहर बरपा रही इजरायली सेना, कनाडा में सड़क पर निकले फिलिस्तीन समर्थक

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दुबई में पब्लिक बस में क्यों दिखे भारतीय अरबपति यूसुफ अली? वायरल वीडियो ने सबको चौंका दिया
ब्राउन यूनिवर्सिटी में फाइनल एग्ज़ाम के बीच खूनखराबा, 2 की मौत, कैसे और किसने किया तांडव?