सार

इजरायली एयरफोर्स ने गाजा पट्टी में हवास के ठिकानों पर भारी बमबारी की है। लड़ाकू विमानों ने आतंकियों को निशाना बनाया है।

तेल अवीव। फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास द्वारा किए गए हमले के बाद इजरायल ने जंग का ऐलान किया है। इजरायली एयरफोर्स गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर हवाई हमले कर रही है। इजरायली सैनिक जमीन पर आतंकियों का सफाया कर रहे हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर हमास और इजरायली सेना के बीच चल रही लड़ाई के वीडियो शेयर किए गए हैं। शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात इजरायली एयरफोर्स ने हमास पर भारी बमबारी की। गाजा पट्टी पर हमास के ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह पैदल आगे बढ़ रहे आतंकियों पर हवाई हमला होता है। इसी तरह सीमा पार कर घुसपैठ करते आतंकियों और तेजी से आगे बढ़ती कार पर किए गए हवाई हमले को देखा जा सकता है। गाजा पट्टी में स्थिति हमास के ठिकानों पर भी एयर स्ट्राइक किया गया था।

 

 

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गाजा पट्टी स्थित हमास के ठिकानों पर किस तरह हवाई हमला किया गया है। गाजा के ऊंची-ऊंची इमारतों पर मिसाइल और बम से हमला किया गया है।

 

 

आतंकवादियों और अन्य वाहनों को गाजा पट्टी से इजरायल में घुसपैठ करते देख इजरायली वायुसेना ने हमला किया। इसके अलावा, लड़ाकू विमानों ने हमास के ऑपरेशनल मुख्यालय और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद संगठन द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले एक ऑपरेशनल मुख्यालय पर हमला किया।

 

 

कनाडा के टोरंटो में फिलिस्तीनी समर्थक सड़क पर आए हैं। उन्होंने गार्डिनर एक्सप्रेसवे ओवरपास पर झंडे लहराए।

 

 

यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: ईरान की मदद से इजरायल पर हमास ने किया इतना बड़ा हमला, नेतन्याहू ने दी ये चेतावनी

फिलिस्तीनी आतंकियों ने शनिवार को हमले के दौरान बड़ी संख्या में इजरायल के नागरिकों को बंधक बना लिया था। बंधक बनाए गए लोगों में महिलाओं की संख्या अधिक थी। वीडियो में दिख रहा है कि एक आतंकी बंधक बनाई गई लड़कियों के पास से गुजरता है और उन्हें 'Sex Slaves' कहता है।

 

 

यह भी पढ़ें- इजरायल हमास जंग: रॉकेट से आसमान धुआं-धुआं, गाजा पट्टी पर बरसी आग, देखें 10 खौफनाक तस्वीरें