- Home
- World News
- इजरायल हमास जंग: रॉकेट से आसमान धुआं-धुआं, गाजा पट्टी पर बरसी आग, देखें 10 खौफनाक तस्वीरें
इजरायल हमास जंग: रॉकेट से आसमान धुआं-धुआं, गाजा पट्टी पर बरसी आग, देखें 10 खौफनाक तस्वीरें
तेल अवीव। फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के हमले के बाद इजरायल ने करारा पलटवार किया है। शनिवार को हमास ने इजरायल पर पांच हजार रॉकेट दागे थे। बड़ी संख्या में आतंकियों ने घुसपैठ की। रविवार को भी इजरायल पर रॉकेट दागे गए।

हमास के हमले का जवाब इजरायली एयरफोर्स द्वारा दिया जा रहा है। गाजा पट्टी हमास के कई ठिकानों पर हवाई हमला किया गया है।
हमास ने रविवार को भी इजरायल को निशाना बनाते हुए रॉकेट हमले किए।
शनिवार को हमास ने इजरायल पर करीब 5000 रॉकेट दागे थे।
इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम आयरन डोम ने हमास द्वारा दागे गए कई रॉकेट को हवा में नष्ट किया।
इजरायली एयरफोर्स ने गाजा पट्टी पर भारी बमबारी की है। इससे बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।
हमास द्वारा किए गए रॉकेट हमले से इजरायल को काफी नुकसान हुआ है।
इजरायली वायुसेना द्वारा गाजा पट्टी में लगातार हवाई हमला किया जा रहा है।
हमास ने इजरायल के आम लोगों को निशाना बनाते हुए रॉकेट हमले किए।
रॉकेट लगने से इजरायल के इस अपार्टमेंट में आग लग गई।
इजरायल और हमास के बीच हो रही लड़ाई में अब तक 500 से अधिक लोगों की मौत हुई है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।