इजराइल और हमास के बीच जारी लड़ाई में अब लेबनान का आतंकी संगठन हिजबुल्लाह की भी एंट्री हो गई है। लेबनान के कुछ हिस्सों में बमबारी की जिम्मेदारी हिजबुल्लाह ने ली है।
Israel Hamas War Updates. इजराइल इस समय गाजा पर जबरदस्त बमबारी कर रहा है। दोनों तरफ से करीब 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच लेबनान का आतंकी-राजनैतिक संगठन हिजबुल्लाह की भी एंट्री हो गई है। हमास से जारी जंग के बीच हिजबुल्लाह ने लेबनान के कब्जे वाले शेबा फार्म्स में मोर्टार हमलों की जिम्मेदारी ली है। जबकि इजराइल ने कहा है कि उसने तोपों से हमलों से जवाब दिया है।
क्या है हिज्बुल्लाह संगठन
जानकारी के लिए बता दें कि हिज्बुल्लाह लेबनान का आतंकी संगठन है, जिसकी इजराइल से पुरानी दुश्मनी है। इस संगठन पर कई पश्चिमी देशों ने पहले से ही बैन लगाया है। इजराइल और हिज्बुल्लाह के बीच कई बार तनाव के बाद झड़प हो चुकी है।
इजराइल-हमास युद्ध में अब तक क्या क्या हुआ
शनिवार से शुरू हुई लड़ाई
शनिवार यानि 7 अक्टूबर 2023 को फिलीस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने इजराइल के दक्षिणी शहर पर 5000 रॉकेट हमले किए। इसके अलावा वे इजराइल के क्षेत्र में घुसे और लोगों को गोलियों से भूना। कई महिलाओं के साथ भी अमानवीय तरीके से बर्बरता की। इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर हैं। इसके जवाब में इजराइल ने भी युद्ध छेड़ दिया है।
यह भी पढ़ें
इजरायल हमास जंग: रॉकेट से आसमान धुआं-धुआं, गाजा पट्टी पर बरसी आग, देखें 10 खौफनाक तस्वीरें