Israel Hamas War में हिजबुल्लाह की एंट्री, इजराइल से है पुरानी दुश्मनी-देखें हमले का वीडियो

Published : Oct 08, 2023, 02:28 PM ISTUpdated : Oct 09, 2023, 07:04 PM IST
hamas news

सार

इजराइल और हमास के बीच जारी लड़ाई में अब लेबनान का आतंकी संगठन हिजबुल्लाह की भी एंट्री हो गई है। लेबनान के कुछ हिस्सों में बमबारी की जिम्मेदारी हिजबुल्लाह ने ली है। 

Israel Hamas War Updates. इजराइल इस समय गाजा पर जबरदस्त बमबारी कर रहा है। दोनों तरफ से करीब 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच लेबनान का आतंकी-राजनैतिक संगठन हिजबुल्लाह की भी एंट्री हो गई है। हमास से जारी जंग के बीच हिजबुल्लाह ने लेबनान के कब्जे वाले शेबा फार्म्स में मोर्टार हमलों की जिम्मेदारी ली है। जबकि इजराइल ने कहा है कि उसने तोपों से हमलों से जवाब दिया है। 

क्या है हिज्बुल्लाह संगठन

जानकारी के लिए बता दें कि हिज्बुल्लाह लेबनान का आतंकी संगठन है, जिसकी इजराइल से पुरानी दुश्मनी है। इस संगठन पर कई पश्चिमी देशों ने पहले से ही बैन लगाया है। इजराइल और हिज्बुल्लाह के बीच कई बार तनाव के बाद झड़प हो चुकी है।

 

 

इजराइल-हमास युद्ध में अब तक क्या क्या हुआ

  • इजराइल इस वक्त गाजा पर जबरदस्त बमबारी कर रहा है। गाजा में चारों तरफ धुआं ही धुआं है और लगातार बम और गोलियां तड़तड़ा रही हैं।
  • इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि वे गाजा को रेगिस्तान बनाकर छोड़ेंगे।
  • इजराइल शनिवार को हमास के हमले का लगातार जवाब दे रहा है और हमास के ठिकानों पर बमबारी कर रहा है।
  • अब तक की रिपोर्ट के अनुसार 313 फिलीस्तीनी और करीब 300 इजराइली नागरिकों के मारे जाने की सूचना है।
  • हमास ने कहा कि उसने कई इजराइली सैनिकों को बंधक बनाया है और टनल में सेफ जगह पर रखा है।
  • इजराइल सेना के प्रवक्ता ने कहा कि गाजा में दीवार के पास रहने वाले नागरिकों को 24 घंटे में हटाया जाएगा।
  • इजराइल ने कहा कि वे हर शहर तक पहुंचेंगे, जब तक कि आतंकवादियों का पूरी तरह से सफाया न कर दिया जाए।
  • हमास ने अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा कि उसने 100 से ज्यादा मिसाइल हमले श्रेडोट शहर पर किए हैं।
  • हमास ने कहा कि वे सिविलियंस पर हमले नहीं कर रहे हैं। इजराइल ने भी सिविलियंस के लिए अलर्ट जारी किया है।
  • हमास ने कहा कि शेल्टर्स और सिविलियंस में फर्क करना होगा। कहा कि इंटरनेशनल ह्यूमैनिटेरियन कम्युनिटी को देखना होगा।

शनिवार से शुरू हुई लड़ाई

शनिवार यानि 7 अक्टूबर 2023 को फिलीस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने इजराइल के दक्षिणी शहर पर 5000 रॉकेट हमले किए। इसके अलावा वे इजराइल के क्षेत्र में घुसे और लोगों को गोलियों से भूना। कई महिलाओं के साथ भी अमानवीय तरीके से बर्बरता की। इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर हैं। इसके जवाब में इजराइल ने भी युद्ध छेड़ दिया है।

यह भी पढ़ें

इजरायल हमास जंग: रॉकेट से आसमान धुआं-धुआं, गाजा पट्टी पर बरसी आग, देखें 10 खौफनाक तस्वीरें

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक और अफ्रीकी देश में तख्तापलट, सैनिकों के ग्रुप ने टीवी पर लाइव आकर किया ऐलान
जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?