इजरायल ने गाजा में 320 जगहों पर किया हमला, ईरान ने दी चेतावनी, आउट ऑफ कंट्रोल हो जाएगा मध्य पूर्व

इजरायल ने गाजा में 320 जगहों पर बमबारी की है। ईरान ने चेतावनी दी है कि इजरायल ने गाजा पर हमला बंद नहीं किया तो इतनी हिंसा होगी कि मध्य पूर्व आउट ऑफ कंट्रोल हो जाएगा।

 

तेल अवीव। इजरायल ने गाजा में हमास के ठिकानों पर हमला तेज कर दिया है। एक दिन में 320 जगहों पर बमबारी की गई है। इस बीच ईरान ने इजरायल को चेतावनी दी है कि गाजा पर हमला बंद नहीं किया गया तो इतनी हिंसा होगी कि मध्य पूर्व आउट ऑफ कंट्रोल हो जाएगा।

इजरायल-हमास जंग से जुड़े 10 बड़े अपडेट

Latest Videos

1- इजरायल किसी भी समय गाजा पर बड़ा जमीनी हमला कर सकता है। गाजा से लगी सीमा पर इजरायली सैनिक जमा हैं। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार देर रात जनरलों और युद्ध कैबिनेट की बैठक बुलाई। इजरायली सेना ने 24 घंटों में फिलिस्तीनी क्षेत्र में लगभग 320 ठिकानों पर हमला किया है।

2- लेबनान के साथ इजरायल की उत्तरी सीमा पर ताजा गोलीबारी हुई है। ईरान समर्थित हिजबुल्लाह भी इजरायल के खिलाफ जंग में उतरने की धमकी दे रहा है।

3- इजरायली सेना के प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिकस ने चेतावनी दी कि हिजबुल्लाह बहुत खतरनाक खेल खेल रहा है। हम हर दिन उसके अधिक से अधिक हमले देख रहे हैं।

4-ईरान ने धमकी दी है कि इजरायल ने गाजा पर हमला बंद नहीं किया तो मध्य पूर्व "नियंत्रण से बाहर" हो सकता है। ईरान के शीर्ष राजनयिक होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन ने कहा कि अमेरिका और इजरायल को तुरंत गाजा में नरसंहार रोकना होगा नहीं तो क्षेत्र नियंत्रण से बाहर हो जाएगा।

5- अमेरिका ने चेतावनी दी कि अगर मध्य पूर्व में उसकी सेना के खिलाफ हमला हुआ तो वह कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेगा। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि किसी को भी इस पल का फायदा उठाकर इजरायल या हमारे कर्मियों पर हमला नहीं करना चाहिए।

6- 14 सहायता ट्रकों का एक दूसरा काफिला रविवार रात को राफा क्रॉसिंग से गाजा पट्टी पहुंचा। जो बाइडेन और नेतन्याहू इस बात पर सहमत हुए हैं कि गाजा में मानवीय सहायता का प्रवाह जारी रहेगा।

7- रविवार देर शाम इजरायली हवाई हमले में हमास का एक सीनियर कमांडर मुहम्मद कटमश मारा गया। उसने इजरायल के खिलाफ हमास के हमले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

8- अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा और इटली ने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ इजरायल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है। इन देशों ने इजरायल को अपना समर्थन दोहराया है। इसके साथ ही गाजा में आम लोगों की रक्षा करने का आग्रह भी किया है। इन देशों के नेताओं ने बंधकों की तत्काल रिहाई का आह्वान किया है।

9- हमास ने पिछले शुक्रवार को दो बंधकों अमेरिकी नागरिक जूडिथ ताई रानन और उनकी बेटी नताली शोशना रानन को रिहा कर दिया था। हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर किए हमले में 200 से अधिक लोगों को बंधक बनाया था।

10- हमास ने इजरायल के 75 साल के इतिहास में सबसे भयानक हमला किया था। इसके चलते इजरायल में 1400 लोगों की मौत हुई है। वहीं, इजरायल द्वारा गाजा पर किए गए हमले में अब तक 4,650 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता