
बीजिंग। इजरायल और हमास के बीच 16 दिन से लड़ाई चल रही है। आने वाले दिनों में इसके फैलने की आशंका है। इस बीच दुनिया की प्रमुख ताकतें भी टकराने को तैयार हैं।
हमास पर हमला कर रहे इजरायल पर कोई और देश अटैक न करे इसके लिए अमेरिका ने अपने दो एयर क्राफ्ट कैरियर को उनके साथ चलने वाले युद्धपोतों के साथ भेजा है। इजरायल के पास समुद्र में अमेरिकी नौसेना की बड़ी मौजूदगी है।
दूसरी ओर चीन भी अमेरिका से टकराने को तैयार दिख रहा है। चीन ने अपने छह युद्धपोत मध्य पूर्व की ओर भेजे हैं। चीनी की PLA (People's Liberation Army) ने एक युद्धपोत को मध्य पूर्व की ओर बढ़ते दिखाने वाला वीडियो शेयर किया है।
यह भी पढ़ें- गाजा में आमने-सामने इजरायली सैनिक और हमास के आतंकी में जंग, बमों की बारिश से दहला देश
यह भी पढ़ें- हमास के आतंकियों के शवों से खुला राज, इजरायल के ऊपर खतरनाक हथियार गिराने का था प्लान
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।