गाजा पट्टी में इजरायली सेना और हमास के बीच आमने-सामने की लड़ाई हुई है। इस बीच इजरायली हवाई हमले में पिछले 24 घंटे में 266 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है।
तेल अवीव। इजरायल और हमास के बीच चल रही लड़ाई का सोमवार को 17वां दिन है। हर गुजरते दिन के साथ लड़ाई और भीषण होती जा रही है। इजरायली सेना ने रविवार को गाजा में जमीनी आक्रमण किया। टैंक और बख्तरबंद वाहन गाजा पट्टी में घुसे। इस दौरान हमास के आतंकियों से उनका आमना-सामना हुआ। दोनों ओर से भयानक गोलीबारी हुई। बम और मिसाइल दागे गए।
जिस वक्त इजरायल के सैनिक गाजा में जमीनी कार्रवाई कर रहे थे उस समय एयरफोर्स ने उन्हें एयर सपोर्ट दिया। इजरायली अटैक हेलीकॉप्टरों और लड़ाकू विमानों ने हमास के ठिकानों पर बमों की बारिश कर दी। हमास का दावा है कि इस लड़ाई में उसने इजरायल के एक सैन्य बुलडोजर और टैंक को नष्ट कर दिया।
इजरायली हवाई हमले में 24 घंटे में 266 फिलिस्तीनियों की मौत
इजरायल ने गाजा पट्टी पर हवाई बमबारी तेज कर दिया है। गाजा में पिछले 24 घंटे में हुई हवाई बमबारी में 266 लोगों की मौत हुई है। फिलिस्तीनी मीडिया के अनुसार गाजा में एक आवासीय इमारत पर इजरायली हमले में कम से कम 30 फिलिस्तीनी मारे गए। यह इमारत जबालिया शरणार्थी शिविर के अल-शुहादा इलाके में स्थित थी।
गाजा में 3 अस्पतालों के पास के इलाकों पर इजरायली ने किया हमला
फिलिस्तीनी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार इजरायल ने सोमवार तड़के गाजा पट्टी में तीन अस्पतालों के पास बमबारी की। इजराइल ने गाजा शहर के शिफा और अल-कुद्स अस्पतालों के पास और एन्क्लेव के उत्तर में इंडोनेशियाई अस्पताल के पास हमला किया।
यह भी पढ़ें- Cyanide Bomb से इजरायल पर हमला करने वाला था हमास, मारे गए आतंकियों के शवों से खुला खौफनाक राज
हमास इजरायल जंग में 6 हजार लोगों की मौत
हमास और इजरायल के बीच जंग में मरने वालों की संख्या 6000 हो गई है। हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था। इसके चलते इजरायल में 1400 लोग मारे गए। गाजा पर इजरायली हमले में अब तक 4600 लोगों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है।
यह भी पढ़ें- Gaza attack 10 big updates: इजरायल की ताजा धमकी, गाजा छोड़ दें फिलिस्तीनी नहीं तो आतंकवादी के रूप में मारे जाएंगे