इजरायल ने खाई कसम: जानें हमास के खात्मे के बाद गाजा में क्या होगी नई व्यवस्था, 2 अमेरिकी बंधक रिहा

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने जीत मिलने तक हमास के खिलाफ लड़ाई जारी रखने की कसम खाई है। हमास ने बंधक बनाए गए दो अमेरिकी नागरिकों को रिहा किया है।

 

तेल अवीव। इजरायल हमास जंग (Israel Hamas War) शुरू हुए दो सप्ताह हो गए हैं। इजरायल ने कसम खाई है कि जीत मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी। उसने यह भी बताया है कि हमास के खात्मे के बाद गाजा में किस प्रकार के प्रशासन की व्यवस्था होगी। वहीं, हमास ने बंधक बनाए गए दो अमेरिकी नागरिकों (मां-बेटी) को रिहा कर दिया है।

इजरायल पर हमास ने 7 अक्टूबर को हमला किया था। इसके बाद से लड़ाई चल रही है। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में "जीत तक लड़ने" की कसम खाई है। इजरायल ने पहले ही सभी नागरिकों को गाजा पट्टी के उत्तरी आधे हिस्से को खाली करने के लिए कहा है। इसमें गाजा सिटी भी शामिल है।

Latest Videos

इजरायल हमास जंग में 5500 से ज्यादा लोगों की मौत
हमास द्वारा किए गए हमले में इजरायल में 1400 लोगों की मौत हुई है। वहीं, इजरायल द्वारा गाजा पर गिए गए जवाबी हमले में 4,137 फिलिस्तीनियों के मारे जाने और 13,000 के घायल होने की जानकारी सामने आई है। हमास ने 203 लोगों को बंधक बना रखा है।

हमास के खात्मे के बाद गाजा में स्थापित होगा नया शासन
इजरायल ने हमास के खिलाफ अपने युद्ध में तीन चरण निर्धारित किए हैं। इजरायल की योजना युद्ध के अंत में गाजा पट्टी में एक "नई सुरक्षा व्यवस्था" स्थापित करने की है। इजरायल 2005 में गाजा से हट गया था। इसके बाद वहां हमास ने सत्ता पर कब्जा कर लिया था।

इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने हमास के खिलाफ लड़ाई के "तीन चरणों" की रूपरेखा तैयार की है। अभी प्रारंभिक चरण है। इसमें फिलिस्तीनी क्षेत्र में लगातार हमले किए जा रहे हैं। इस दौरान आतंकवादियों का सफाया किया जा रहा है और हमास के बुनियादी ढांचे को नष्ट किया जा रहा है। इजरायल हमास के खात्मे के बाद गाजा में नई "सुरक्षा व्यवस्था" बनाएगा।

हमास ने 2 अमेरिकी बंधकों को रिहा किया
हमास की सशस्त्र शाखा इज अल-दीन अल-कसम ब्रिगेड ने "मानवीय कारणों से" बंधक बनाए गए दो अमेरिकी नागरिकों को रिहा कर दिया है। ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू उबैदा ने शुक्रवार को बताया कि यह कतर की मध्यस्थता में हुए प्रयासों का नतीजा है। हमास द्वारा रिहा की गईं मां-बेटी को रेड क्रॉस को सौंप दिया गया था। उन्हें मध्य इजरायल में एक सैन्य अड्डे पर लाया जाएगा।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts