इजरायल का अब गाजापट्टी की चर्च पर रॉकेट अटैक: कम से कम 16 फिलिस्तीनी शरणार्थी मारे गए

रॉकेट अटैक में कम से कम 16 फिलिस्तीनी शरणार्थियों के मारे जाने की सूचना है।

Israel rocket attack at Greek Church in Gaza Strip: गाजापट्टी पर इजरायली हवाई हमला लगातार जारी है। देर रात गाजापट्टी के एक ग्रीक ऑर्थोडॉक्स चर्च पर इजरायली सेना ने रॉकेट से हमला किया। रॉकेट अटैक में कम से कम 16 फिलिस्तीनी शरणार्थियों के मारे जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि काफी संख्या में फिलिस्तीनी शरणार्थी यहां शरण लिए हुए हैं। फिलहाल चर्च की ओर से मौतों की संख्या का स्पष्ट आंकड़ा सामने नहीं आया है।

बीते दिनों गाजा के अस्पताल पर हमला में कम से कम 500 मारे गए

Latest Videos

गाजा में इजरायली हमले के दौरान बीते दिनों गाजा के अल अहली हॉस्पिटल पर रॉकेट से हमले में कई सौ जानें चली गई। इस हमले में 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। हॉस्पिटल पर हुए हमले की पूरी दुनिया निंदा कर रही है। उधर, पूरी दुनिया में विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद इजरायल के समर्थक राष्ट्र अमेरिका ने यह दावा किया कि इजरायल ने अस्पताल पर हमला नहीं किया। इजराइल ने भी दावा किया कि यह हमला हमास के समर्थन वाले इस्लामिक जिहाद संगठन ने किया गया है। इजराइल ने कुछ वीडियो फुटेज और ऑडियो क्लिप जारी करके अपनी बात कही है। हमास ने दावा किया कि इजराइल ने निर्दोष गाजावासियों पर हवाई हमला किया है। इस युद्ध का खामियाजा बच्चे और बुजुर्गों को भुगतना पड़ा है, जिनका ईलाज हॉस्पिटल में किया जा रहा था।

7 अक्टूबर को हमास ने किया था हमला

शनिवार 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास ने हमला बोला था। हमास की सैन्य शाखा इज़ अल-दीन अल-क़सम ब्रिगेड ने अल-अक्सा फ्लड ऑपरेशन का ऐलान किया था। गाजा से इजरायल पर पांच हजार से अधिक रॉकेट्स छोड़े थे साथ ही सीमा पार से घुसपैठ भी हजारों लड़ाकों ने किया था। घुसपैठियों ने जमकर इजरायल में कत्लेआम मचाया था। इजरायल ने इसके बाद जवाबी कार्रवाई शुरू करते युद्ध का ऐलान कर दिया। 13 दिनों से वह लगातार गाजा पर हमले कर रहा है। हवाई हमले में गाजापट्टी पूरी तरह से तहस नहस हो चुका है। सोमवार को गाजा के एक अस्पताल में हमले में कम से कम पांच सौ लोगों की जान चली गई। इजरायल हमास युद्ध में पांच हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। मरने वालों में सबसे अधिक गाजापट्टी के फिलिस्तीनी हैं। इज़रायल में 304 सैनिकों सहित 1405 व्यक्तियों के मारे जा चुके हैं जबकि 3,968 लोग घायल हुए हैं। गाजा में फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने 3,478 से अधिक मौतें और 12,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं। वहीं, वेस्ट बैंक में 66 फिलिस्तीनी मारे गए और लगभग 1,300 लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें:

Watch Video: मलाला यूसुफजई ने की गाजा हॉस्पिटल हमले की निंदा, कहा- ‘मैं भयभीत हूं’

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश