सार

गाजा के हॉस्पिटल पर रॉकेट हमले को लेकर दुनियाभर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। अब शांति नोबल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने भी गाजा हॉस्पिटल हमले की निंदा की है।

 

Malala Yousafzai. नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने गाजा के हॉस्पिटल पर हुए हमले की निंदा की है। मलाला ने कहा कि वह बहुत भयभीत हैं। इसके साथ ही मलाला ने फिलिस्तीन को 2.5 करोड़ रुपए की सहायता राशि देने का भी ऐलान किया है। मलाला ने अपने वीडियो मैसेज में गाजा में अल-अहली हॉस्पिटल पर बमबारी पर दुख व्यक्त किया और घटना की खुले तौर पर निंदा की है।

गाजा हॉस्पिटल हमले में 500 की मौत

गाजा में हुए विस्फोट के बाद वहां का अल अहली हॉस्पिटल तबाह हो गया। इस हमले में 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। हॉस्पिटल पर हुए हमले की पूरी दुनिया निंदा कर रही है। इजराइल ने दावा किया है कि यह हमला हमास के समर्थन वाले इस्लामिक जिहाद संगठन ने किया गया है। इजराइल ने कुछ वीडियो फुटेज और ऑडियो क्लिप जारी करके अपनी बात कही है। वहीं, हमास ने दावा किया कि इजराइल ने निर्दोष गाजावासियों पर हवाई हमला किया है। इस युद्ध का खामियाजा बच्चे और बुजुर्गों को भुगतना पड़ा है, जिनका ईलाज हॉस्पिटल में किया जा रहा था।

 

 

मलाला युसूफजई ने क्या कहा

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने वीडियो मैसेज जारी किया और कहा कि गाजा के अल-अहली हॉस्पिटल पर बमबारी पर बेहद दुख है। मलाला ने इस घटना की खुले तौर पर निंदा की है। मलाला ने कहा कि मैं बहुत भयभीत हूं और इजरायली सरकार से गाजा में मानवीय सहायता की अनुमति देने और युद्ध विराम का आह्वान करती हूं। मैं फिलीस्तीन की मदद करने वाली तीन चैरिटी संस्थाओं को $300K की सहायता दे रही हूं। मलाला ने कहा कि आम लोगों पर हमला हो रहा है, यह गलत है। मलाला ने आगे कहा कि मैं इजराइल, फिलिस्तीन और दुनिया भर से शांति की मांग कर रहे लोगों के साथ अपनी आवाज मिला रही हूं। सामूहिक सजा इसका जवाब नहीं है। गाजा की आधी आबादी 18 साल से कम उम्र की है और उन्हें बाकी जिंदगी नहीं जीनी चाहिए। इस बमबारी और अन्यायपूर्ण कब्जे के तहत उनका जीवन नर्क बन रहा है।

यह भी पढ़ें

Israel Hamas War: भारत ने कड़े किए नियम- ‘बिना अनुमति उड़े हैंग ग्लाइडर तो मार गिराया जाएगा’