ये पहली बार हुआ है कि कोई इजरायली अधिकारी अपने नाकामी की वजह से इस्तीफा दिया है। लोगों को मानना है कि अधिकारी के फैसले से इजरायल के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों पर नेगेटिव इफेक्ट पड़ेगा।
इजरायल-हमास युद्ध। इजरायल और ईरान के बीच जारी तनाव के बीच यहूदी देश को तगड़ा झटका लगा है। इजरायली सेना के खुफिया निदेशालय के प्रमुख मेजर जनरल अहरोन हलीवा ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने हमास के द्वारा हमला करने और रोकने में असफल होने की वजह से इस्तीफा दे दिया। ये पहली बार हुआ है कि कोई इजरायली अधिकारी अपने नाकामी की वजह से इस्तीफा दिया है। लोगों को मानना है कि अधिकारी के फैसले से इजरायल के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों पर नेगेटिव इफेक्ट पड़ेगा।इसकी वजह से नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। इसके अलावा ईरान के साथ जारी तनाव के बीच अधिकारी का फैसला कई तरह के सवाल भी खड़ा करता है।
अपनी नाकामी पर इजरायली खुफिया अधिकारी ने त्यागपत्र में लिखा कि मैं अपने लोगों के भरोसे पर खरा नहीं उतरा। मैं उस काले दिन को भूल नहीं सकता हूं। दिन-रात उसके (हमले) के बारे में ही सोचता हूं। मैं इस दर्द को हमेशा अपने साथ रखूंगा। युद्ध के कुछ ही समय बाद हलिवा ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि सरकार और सेना के खुफिया चेतावनियां के लिए जिम्मेदार सैन्य विभाग के प्रमुख के रूप में हमले को न रोक पाने का दोष उनका है। सेना ने बयान में कहा कि सैन्य प्रमुख ने हलीवा के इस्तीफे के अनुरोध को स्वीकार कर लिया और उनकी सेवा के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
हमास ने इजरायल पर कब किया था हमला?
बता दें कि बीते साल 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला कर दिया था। उस दौरान उन्होंने घंटों तक तोड़फोड़ मचाया और खून की नदियां बहा दी। हमास के हमले में 1200 लोगों की मौत हो गई थी और 264 लोगों को बंधक बनाकर गाजा पट्टी ले जाया गया। इस हमले के जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने गाजा पट्टी पर ताबड़तोड़ हवाई हमला किया और अब तक करीब 34000 लोगों को मौत के घाट उतार दिया।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में आसमानी कहर का जल जला, बाढ़ में समा गई कई जिंदगीयां, आंकड़े देख चौंक जाएंगे आप