इजराइल और हमास के बीच की जंग (Israel Hamas War) अब एक महीने के करीब पहुंच गई है और इसमें 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच इजराइल लगातार हमले कर रहा है।
Israel Hamas War. इजराइल हमास जंग की लेटेस्ट जानकारी यह है कि इजराइल ने हमास पर सबसे बड़ा हमला किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इजराइल की सेना ने हमास के चीफ इस्माइल हानिया के घर पर ताबड़तोड़ मिसाइल हमले किए हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इजराइली ड्रोन ने हानिया के गाजा स्थित घर पर मिसाइस से अटैक किया है और जिस दौरान यह अटैक हुआ, उस समय हानिया घर पर मौजूद नहीं था। अभी तक इस हमले में कितने लोगों की मौत हुई है, यह क्लियर नहीं हो पाया है।
Israel Hamas War: गाजा को पूरी तरह से इजराइल ने घेरा
गाजा पट्टी की सुरंगों में हमास के आतंकी छिपे बैठे हैं और इजराइल उन्हें मारने के लिए लगातार घेरेबंदी बढ़ा रहा है। अभी तक अलग-अलग हमलों में 150 से ज्यादा हमास लड़ाकों के मारे जाने की सूचना है। इजराइल पूरी प्लानिंग के साथ आगे बढ़ रहा है और गाजा को दो हिस्सों में बांट दिया गया है। इजराइल डिफेंस फोर्स का दावा है कि अब तक की कार्रवाई में 1000 से ज्यादा हमास के आतंकी मारे गए हैं जबकि इजराइल के दो दर्जन सैनिकों की मौतें हुई हैं। अभी तक इजराइल के 1400 नागरिक मारे गए हैं जबकि फिलीस्तीन के 9000 से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी हैं।
Israel Hamas War: इजराइली सेना कर रही तगड़ा अटैक
इजराइल किसी भी तरह हमास को छोड़ने के मूड में नहीं है और यही वजह है कि लगातार हमले किए जा रहे हैं। इजराइल ने गाजा के सबसे बड़े हॉस्पिटल अल-शिफा पर हमला किया था और एक एंबुलेंस पर भी इजराइली अटैक किया गया है। वहीं, दूसरी तरफ हमास अभी भी लगातार धमकियां दे रहा है। हमास ने कहा है कि इजराइल आम नागरिकों को मार रहा है और इस वजह से सीजफायर होना चाहिए लेकिन इजराइल ने ऐलान किया है कि जब तक हमास को खत्म नहीं कर देंगे, तब तक यह कार्रवाई नहीं रूकने वाली है।
यह भी पढ़ें
Hamas Massacre Video: रूह कंपा देने वाला वीडियो जारी, रेस्क्यू करने पहुंचे तो बिछी मिली लाशें