इजराइल हमास वार जारी है और इसी बीच इजराइल ने 7 अक्टूबर का एक वीडियो जारी किया है। यह वीडियो उस वक्त का है जब हमास के हमले के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
Hamas Massacre Video. इजराइल हमास वार जारी है और इस बीच इजराइल ने 7 अक्टूबर को हमले के बाद का एक वीडियो जारी किया है। यह वीडियो उस वक्त का है जब हमास के आतंकियों ने म्यूजिक कंसर्ट पर कत्लेआम किया था। यह वीडियो हमले के ठीक बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान शूट किया गया बताया जा रहा है। जब वहां पर लोग पहुंचे तो रोंगटे खड़ा कर देने वाला मंजर था। जो युवक कुछ देर पहले तक नाच गा रहे थे, उनकी लाशें बिछी थीं। यह खौफनाक वीडियो देखकर कोई भी कह सकता है कि हमास ने इजराइल पर कितना बड़ा हमला किया था।
म्यूजिक कंसर्ट में हमास ने की 260 लोगों की हत्या
यह वीडियो 7 अक्टूबर का है जब दक्षिणी इजराइल इलाके में एक म्यूजिक कंसर्ट चल रहा था। उसी समय हमास के आतंकियों ने हमला किया और सामूहिक नरसंहार को अंजाम दिया। इस घटना का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है। कहा जा रहा है कि यह वीडियो हमले के बाद बचाव कार्य के दौरान शूट किया गया है। पूरे एरिया में नौजवानों की लाशें बिछी हैं। इजराइली अधिकारियों के अनुसार सुपरनोवा ट्रांस म्यूजिक प्रोग्राम के दौरान 260 लोगों की हत्या कर दी गई और कईयों को बंधक बना लिया गया।
अब तक 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौतें
बीते 7 अक्टूबर को हमास के हमले में 1400 इजराइली नागरिक मारे गए थे। वहीं इजराइल ने जब से पलटवा किया है तब से अभी तक 9000 से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी हैं। इजराइल ने गाजा पट्टी पर हवाई हमला किया और इसके बाद जमीनी कार्रवाई भी की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ हमासे के पक्ष में लेबनान का आतंकी संगठन हेजबुल्लाह भी उतर आया है और लगातार हमले कर रहा है।
यह भी पढ़ें
इजरायल को अमेरिका देगा 14.3 बिलियन डॉलर, हमास को खत्म करने में एक और मदद