सार

अमेरिकी सदन ने हमास के खिलाफ जंग लड़ रहे इजरायल को 14.3 बिलियन डॉलर की मदद देने वाले बिल को पास किया है। इस बिल में यूक्रेन को सपोर्ट का जिक्र नहीं है।

वाशिंगटन। हमास के खिलाफ इजरायल की जंग शुरू होने का सीधा असर आने वाले दिनों में रूस यूक्रेन युद्ध पर दिख सकता है। इसके संकेत मिलने शुरू हो गए हैं। यूक्रेन को अब अमेरिका से पहले की तरह मदद नहीं मिल रही है।

गुरुवार को अमेरिका के सदन ने इजरायल को 14.3 बिलियन डॉलर की मदद संबंधी बिल को पास कर दिया। वहीं, यूक्रेन को कोई सपोर्ट नहीं दिया गया। डेमोक्रेट्स ने यूक्रेन के लिए सहायता नहीं दिए जाने पर आपत्ति जताई। उन्होंने रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन के लिए अतिरिक्त सुरक्षा सहायता के साथ इजरायल को सहायता देने का आह्वान किया।

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने 226-196 वोटों से इजरायल के लिए 14.3 अरब डॉलर के पैकेज को मंजूरी दी। कम से कम 12 डेमोक्रेट ने मतदान में रिपब्लिकन का साथ दिया। बहुमत नेता चक शूमर ने पहले ही कहा था कि वे इसरायल सहायता विधेयक को विचार के लिए नहीं रखेंगे। इस बिल में इजरायल को सहायता देने के लिए आंतरिक राजस्व सेवा (आईआरएस) की फंडिंग में 14.3 अरब डॉलर की कटौती का प्रस्ताव है।

पैकेज में क्या शामिल है?

इस बिल में इजरायल की आयरन डोम और डेविड्स स्लिंग डिफेंस सिस्टम के लिए 4 बिलियन डॉलर की मदद दी गई है। आयरन बीम डिफेंस सिस्टम विकसित करने के लिए इजरायल को दो बिलियन डॉलर की मदद मिलेगी। नवनिर्वाचित हाउस स्पीकर माइक जॉनसन के लिए यह बिल बड़ी चुनौती थी। जॉनसन ने कहा कि इस सपोर्ट से इजरायल को अपनी रक्षा करने में मदद मिलेगी। अमेरिका हमास द्वारा रखे गए बंधकों को मुक्त करने और फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह को खत्म करने के लिए आवश्यक सहायता प्रदान कर रहा है।

इजरायल हमास जंग में मारे गए 10 हजार से अधिक लोग

इजरायल और हमास के बीच चल रही लड़ाई में अब तक 10 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं। सात अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला किया था। इसके चलते इजरायल में 1400 लोगों की मौत हुई। हमास ने 240 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था। इसके बाद इजरायल ने जंग का ऐलान किया। इजरायल द्वारा गाजा में किए जा रहे हमले में 9 हजार से अधिक फिलिस्तीनियों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है।